ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीदरलैंड में मोदीः पासपोर्ट का रंग कुछ भी हो, हमारे पूर्वज एक हैं

पीएम मोदी ने नीदरलैंड में भारतीय समुदाय को किया संबोधित

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तीन देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव में नीदरलैंड पहुंचे पीएम मोदी ने हेग के जुइडरपार्क में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. भारत से ताल्लुक रखने वाले करीब तीन हजार लोग पीएम मोदी का संबोधन सुनने पहुंचे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी के साथ की. उन्होंने संबोधन की शुरुआत में कहा, “का हाल बा”.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रवासी भारतीयों ने भारतीय संस्कृति को जिंदा बनाए रखा है. उन्होंने कहा कुछ भारतीय डेढ़ सौ साल पहले नीदरलैंड आये होंगे और कुछ हाल ही में आए होंगे. लेकिन इन सबके दिलों में कहीं न कहीं हिंदुस्तान अभी भी बसता है. हेग में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि हमारे पासपोर्ट के रंग बदल सकते हैं लेकिन हमारे खून का रिश्ता नहीं बदल सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यहां पर रहने वाले पासपोर्ट का रंग कोई भी क्यों न हो, पासपोर्ट के रंग बदलने से खून के रिश्ते नहीं बदलते हैं. सरकार की तरफ से अंबेसी होती है, अंबेसडर होते हैं, बाबू लोग होते हैं लेकिन आपको पता है उन्हें राजदूत कहते हैं. लेकिन आप सब यहां राष्ट्रदूत हैं. हर हिंदुस्तानी दुनिया के हर कोने में राष्ट्रदूत है.
पीएम नरेंद्र मोदी

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने न सिर्फ अपने कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां गिनाईं बल्कि इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर निशाना भी साधा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×