ADVERTISEMENTREMOVE AD

भंडारा अस्पताल में बच्चों की मौत पर पीएम -राष्ट्रपति ने खेद जताया

महाराष्ट्र के भंडारा के एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के भंडारा में सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत की दर्दनाक घटना पर तमाम नेताओं ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तक ने इस घटना पर दुख जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है-

महाराष्ट्र के भंडारा में दिल दहला देने वाली त्रासदी है, जहां हमने कीमती युवा जीवन को खो दिया. मेरे विचार सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. 
0

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा है-

महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्नि हादसे में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है. इस ह्रदय विदारक घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है-

महाराष्ट्र के अस्पताल में लगी आग बेहद दुखद है. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है. मैं महाराष्ट्र सरकार से अपील करता हूं कि पीड़ितों के परिवार वालों की हर संभव मदद करें.

महाराष्ट्र के भंडारा के एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चों के वॉर्ड में करीब 17 बच्चे थे. आधी रात को जब नर्स ने धुआ उड़ता देखा तो आग की घटना का पता चला.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र:भंडारा के सरकारी अस्पताल में आग, 10 नवजात बच्चों की मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×