ADVERTISEMENTREMOVE AD

PMC बैंकः RBI ने फिर बढ़ाई लिमिट, अब 25 हजार कर पाएंगे विद्ड्रॉल

आरबीआई ने दूसरी बार बढ़ाई लिमिट

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) के ग्राहकों को RBI ने एक बार फिर राहत दी है. RBI ने एक बार फिर PMC बैंक से कैश विद्ड्रॉल की लिमिट बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी है. RBI ने कहा है कि या तो कस्टमर एक बार में 25 हजार कैश विद्ड्रॉल कर सकता है, या फिर छह महीने के अंदर 25 हजार रुपये कैश विद्ड्रॉल कर सकता है.

यह दूसरी बार है जब आरबीआई ने पाबंदियों के बीच PMC बैंक से कैश विद्ड्रॉल की लिमिट बढ़ाई है. PMC बैंक संकट सामने आने के बाद आरबीआई ने बैंक के ग्राहकों पर छह महीने में एक हजार रुपये विद्ड्रॉल करने की पाबंदी लगाई थी. इस पर बैंक ग्राहकों ने काफी विरोध जताया था. इसके बाद RBI ने कैश विद्ड्रॉल की लिमिट बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI ने कैश विद्ड्रॉल लिमिट बढ़ाने के फैसले पर क्या कहा?

आरबीआई ने एक बयान में कहा, "हमने फिर से PMC बैंक के पास मौजूद कैश की समीक्षा की और जमाकर्ताओं की परेशानियों को कम करने के लिए, कैश विद्ड्रॉल लिमिट को बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का फैसला किया है."

आरबीआई से मिली इस छूट के बाद बैंक के 70 फीसदी से ज्यादा जमाकर्ता अपने खातों में जमा पूरी रकम निकाल पाएंगे. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि पीएमसी के ज्यादातर खाताधारकों के खातों में 10,000 रुपये हैं.

RBI ने कहा है कि उसने प्रशासक जेबी भोरिया की मदद के लिए तीन सदस्यीय कमेटी नियुक्त करने का फैसला लिया है. रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह बहुत बारीकी से बैंक की स्थिति की निगरानी कर रहा है और जमाकर्ताओं के हित में जरूरी कदम उठाता रहेगा.

0

क्या है PMC बैंक संकट?

बीते 23 सितंबर को, RBI ने PMC बैंक पर पाबंदियां लगा दी थीं. RBI का कहना है कि PMC बैंक ने रियल एस्टेट कंपनी HDIL को गलत तरीक से कर्ज दिया. PMC बैंक ने नियंमों को ताक पर रखकर कुल लोन कैपिटल 8,880 रुपये का 73 प्रतिशत यानी 6,500 करोड़ रुपये अकेले HDIL को ही दे दिया था.

PMC बैंक की ओर से रियल एस्टेट कंपनी HDIL को दिया गया लोन पिछले तीन साल से NPA चल रहा है. लेकिन बैंक ने ये जानकारी भी छिपाई.

RBI ने इस मामले के संज्ञान में आने के बाद PMC बैंक पर लोन देने पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा RBI ने बैंक मैनेजमेंट पर भी कार्रवाई की. फिलहाल, RBI ने इस मामले की जांच के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया है और मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में केस भी दर्ज कराया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×