ADVERTISEMENTREMOVE AD

PNB स्कैम से जुड़ा हर अपडेट: नीरव मोदी का पासपोर्ट सस्पेंड

पंजाब नेशनल बैंक के 11,300 करोड़ रुपये के फ्रॉड केस के मुख्य आरोपी है नीरव मोदी.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जांच के दायरे में आई रकम में इजाफा

पीएनबी घोटाले में जांच के दायरे में आई रकम बढ़ गई है. इस मामले में 31 जनवरी को दर्ज एफआईआर में घोटाले की रकम 280 करो़ड़ रुपये बताई गई थी. वह अब बढ़ कर 6498 करोड़ रुपये हो गई है. दूसरी एफआईआर में घोटाले की इस रकम में 4886.72 करोड़ रुपये की रकम और जोड़ दी गई. इस तरह घोटाले की कुल रकम 11,384.72 करोड़ रुपये हो गई है.

5:33 PM , 16 Feb

विदेश मंत्रालय ने कहा, डावोस में पीएम और नीरव मोदी की मुलाकत नहीं हुई

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नीरव मोदी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच डावोस में कोई मुलाकात नहीं हुई है. दरअसल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि नीरव मोदी को पीएम नरेंद्र मोदी जानते हैं और वह उनके साथ वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने स्विट्जरलैंड गए थे. कांग्रेस ने एक तस्वीर जारी की है, जिसमें नीरव मोदी को पीएम के ग्रुप फोटो में दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:15 PM , 16 Feb

पीएनबी स्कैम में चार और अधिकारियों से पूछताछ

पीएनबी स्कैम में शुक्रवार को सीबीआई ने बैंक के और चार अधिकारियों से पूछताछ की है.

ये हैं उन अधिकारियों के नाम और ब्योरे, जिनसे पूछताछ हुई

1. बेचू बी तिवारी - चीफ मैनेजर, नरीमन प्वाइंट ब्रांच ( तैनाती : फरवरी 2015 - अक्टूबर 2017)

2. संजय कुमार प्रसाद - डीजीएम, पहले ब्रैडी ब्रांच में एजीएम (तैनाती : मई 2016- मई 2017)

3. मोहिंदर कुमार शर्मा - चीफ मैनेजर- जोनल ऑडिटर, बाद में Concurrent ऑडिटर

(तैनाती : नवंबर 2015 से - जुलाई 2017 )

4.मनोज खारट - सिंगल विंडो ऑपरेटर ( तैनाती : नवंबर 2014 - दिसंबर 2017 )

0
2:39 PM , 16 Feb

नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट सस्पेंड

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सलाह पर विदेश मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से चार हफ्ते के लिए नीरव मोदी और मेहुल चिनूभाई चोकसी के पासपोर्ट की वैधता निलंबित की.

1:44 PM , 16 Feb

गीतांजलि ग्रुप के खिलाफ FIR

सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत के आधार पर गीतांजलि जेम्स और इसके प्रमोटर मेहुल चोकसी के खिलाफ नई FIR दर्ज की.

सीबीआई ने कहा है कि पीएनबी को कथित तौर पर 4886 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 16 Feb 2018, 1:44 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×