ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंडीगढ़ केस:विकास बराला गिरफ्तार,लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार वर्णिका

इस मामले का दूसरा आरोपी आशीष कुमार भी जांच में शामिल होने के लिए थाने पहुंच गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चंडीगढ़ वर्णिका कुंडू छेड़छाड़ केस में हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बराला पर अपहरण की कोशिश का भी मामला दर्ज किया है.

बराला पर पुलिस ने IPC की धारा 365 और 511 लगाया है. चंडीगढ़ पुलिस ने ये भी साफ किया है कि उसपर कोई भी राजनीतिक दबाव नहीं है.

इससे पहले पुलिस ने विकास और केस के दूसरे आरोपी आशीष से काफी देर तक पूछताछ की . विकास बराला बुधवार को सुबह 11 बजे तलब किया गया था लेकिन वो करीब 3 घंटे की देरी से थाने पहुंचा.

हालांकि, विकास के समय पर थाने नहीं पहुंचने पर अटकलें लगायी जा रही थीं कि वह जांच में शामिल होने के लिए नहीं आयेगा, लेकिन सुभाष बराला ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा था कि वह जल्दी ही चंडीगढ़ पहुंचेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'आरोपी की तरफ से कोई दबाव नहीं'

विकास बराला की गिरफ्तारी के बाद वर्णिका कुंडू के पिता ने कहा कि आरोपी की तरफ से अब तक उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है. IAS अधिकारी कुंडू ने न्याय की उम्मीद भी जताई और कहा कि वो लंबी लड़ाई लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां से आरोपियों को पकड़ा गया वहां कोई भी दूर से ही भांप सकता था कि ये शराब पिए हुए थे.

उन्होंने आगे कहा कि अब ये पुलिस की जिम्मेदारी है कि वो स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से जांच करने के लिए सभी सबूतों को एकत्र करें. उन्होंने कहा -

अगर आरोपियों को किसी भी तरह से सबूतों से छेड़छाड़ या नष्ट करने का मौका दिया गया तो वास्तव में इसका काफी बुरा प्रभाव होगा और मेरे साथ करोड़ों भारतीयों के विश्वास को ठेस पहुंचेगी. IAS अधिकारी ने कहा कि व्यवस्था में उनका पूरा विश्वास है.

बता दें कि इस मामले का दूसरा आरोपी आशीष कुमार भी जांच में शामिल होने के लिए थाने पहुंच गया है.

विकास ने नोटिस लेने से कर दिया इनकार

पुलिस महानिदेशक तेजिन्दर सिंह लूथरा ने बताया कि विकास बराला ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया था तो पुलिस ने समन उनके मकान के बाहर चस्पा कर दिया. लूथरा ने ये भी कहा कि शुक्रवार रात को हुई इस घटना की सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई फुटेज देखने से पता चलता है कि आरोपी लड़की का पीछा कर रहा था.

उन्होंने कहा कि आरोपी लॉ ग्रेजुएट है और कानून की उसे जानकारी है. बता दें कि जब निर्धारित समय में विकास थाने नहीं पहुंचा तो वहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्रवार की है घटना

छेड़छाड़ की ये घटना 4 अगस्त की है. घटना के बाद पहले भी पुलिस ने बराला को हिरासत में लिया था. आरोपी विकास बराला और आशीष के खिलाफ पहले पुलिस ने IPC की धारा 354 डी, 341,365, 511 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया था.

लेकिन बाद में धारा 365 और 511 को हटा लिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक ये गैर जमानती धाराएं हैं. इनके हटने के बाद ही अरेस्ट के 16 घंटे बाद विकास को जमानत मिल गई थी.

इस मामले में पुलिस को 5 सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. ये सभी फुटेज उन कैमरों से मिले हैं, जो छेड़छाड़ की वारदात वाले रास्ते पर लगे हैं.

वर्णिका कुंडू का बयान

हरियाणा में वरिष्ठ आईएएस अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू ने द क्विंट से बात करते हुए बताया था कि शुक्रवार रात जब मैं चंडीगढ़ सेक्टर 7 से अपने घर की तरफ लौट रही थी, तो दो लड़के एसयूवी कार से मेरा पीछा करने लगे. इसके बाद उन्हें अपनी गाड़ी सेक्टर 26 की तरफ ले जानी पड़ी. स्थिति देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया.

फिर अचानक आरोपी ने वर्णिका की कार के आगे अपनी टाटा सफारी लगा दी. पीछे की सीट पर बैठा एक शख्स ने उतरकर वर्णिका के कार की विंडो पर जोर से हाथ मारा और गेट खोलने की कोशिश की. लेकिन वर्णिका लगातार हॉर्न बजाती रही, जिसे सुनकर कुछ पुलिसवाले दौड़कर आए और एसयूवी वालों को पकड़ा. वर्णिका के मुताबिक, दोनों लड़कों ने करीब 6 किलोमीटर तक उनका पीछा किया.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: अक्षय ने IAS ऑफिसर की बेटी को बताया जांबाज

[हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×