ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCR में कंस्ट्रक्शन पर बैन खत्म, दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक भी हटी

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से लगाया था कंस्ट्रक्शन बैन.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रदूषण (Pollution) की वजह से दिल्ली-एनसीआर में कंस्ट्रक्शन और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर लगी रोक को हटा लिया गया है. इसके अलावा दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर लगा बैन भी हटा लिया गया है. कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने सोमवार, 20 दिसंबर को इसे लेकर आदेश जारी किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस आदेश में कहा गया है कि कंट्रक्शन और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर लगी रोक को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है. हालांकि इन गतिविधियों के लिए धूलकण से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. CAQM के आदेश में कहा गया है, ''दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और यह 'बेहद खराब' से 'खराब' की श्रेणी में आ गया है. पिछले 3 दिनों से यह खराब की श्रेणी में ही है.''

0
इससे पहले शुक्रवार को CAQM ने छठी कक्षा से ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति दे दी थी, जबकि 27 दिसंबर से 5वीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूल खोले जाएंगे.

आपको बता दें कि एनसीआर में प्रदूषण से खराब हालात को देखते हुए CAQM ने 16 नवंबर को एनसीआर में निर्माण और तोड़फोड़ से जुड़ी सभी गतिविधियों पर 21 नवंबर तक के लिए रोक लगा दी थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 24 नंवबर को रोक को बढ़ा दिया था. 17 दिसंबर को सड़क निर्माण समेत अन्य जरूरी कामों के बैन से छूट दे दी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें