ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार डेटा लीक रिपोर्ट से कांग्रेस चितिंत,बीजेपी ने कहा नो प्रॉब्लम

यूआईडीएआई के रिपोर्ट खारिज करने पर, अखबार ने दिया जवाब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्रिब्यून अखबार ने आधार डेटा लीक पर जो खबर दी उस पर अभी तक कोई ठोस सफाई सरकार या यूआईडीएआई की तरफ से नहीं आई है.

अंग्रेजी अखबार 'द ट्रिब्यून' ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि महज 500 रुपये देकर कोई भी दस मिनट के अंदर किसी भी आधार नंबर धारक के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है.

हालांकि, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 500 रुपये में आधार की पूरी जानकारी मुहैया कराने की रिपोर्ट को खारिज किया. UIDAI ने कहा कि उसकी प्रणाली सुरक्षित है और इसके किसी भी दुरुपयोग का पता लगाया जा सकता है.

लेकिन बीजेपी या सरकार की तरफ से इस पर कोई दो टूक सफाई नहीं आई है. लेकिन कांग्रेस ने इसे गंभीर चूक बताते हुए सरकार को घेर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार डेटा लीक को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

कांग्रेस ने आधार डेटा लीक रिपोर्ट को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा कि निजता के अधिकार का बिना किसी बेखौफ के खुला उल्लंघन हो रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने 'ट्रिब्यून' की स्टोरी को ट्वीट करते हुए कहा, "आधार डाटा में फिर से सेंध लगाई गई. प्रत्येक नागरिक की निजी सूचना में हैकर प्रतिदिन सेंध लगा रहे हैं और निजता के अधिकार का खुला मजाक बनाया जा रहा है. मोदी सरकार तमाशबीन बनी हुई है."

UIDAI ने डेटा लीक की खबरों को खारिज किया

UIDAI ने आधार डेटा लीक को लेकर ट्रिब्यून में छपी मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया. UIDAI ने कहा कि रिपोर्ट में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है. UIDAI ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि डेटा लीक नहीं हुआ है और आधार की निजी जानकारी सुरक्षित है.

UIDAI ने कहा कि बायोमेट्रिक्स के बिना आधार के डेटा का प्रयोग नहीं किया जा सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने ट्रिब्यून की खबर को बताया फर्जी

मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आने के बाद पहले यूआईडीएआई ने इसे खारिज किया. बाद में केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी ने भी इस रिपोर्ट को खारिज किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UIDAI के दावों पर ट्रिब्यून का जवाब

UIDAI ने ट्रिब्यून में छपी आधार डेटा लीक की रिपोर्ट को खारिज करते हुए बताया कि उसकी प्रणाली सुरक्षित है और इसके किसी भी दुरुपयोग का पता लगाया जा सकता है. UIDAI के इस दावे के जवाब में ट्रिब्यून ने कुछ तथ्य रखे. ट्रिब्यून ने बताया कि आधार डेटा तक अनाधिकृत व्यक्तियों की पहुंच थी.

ट्रिब्यून के मुताबिक, यूआईडीएआई की वेबसाइट का दुरुपयोग करते हुए डाटा चोरी किया गया, जिसमें निजी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, पिन, फोटो, फोन नंबर व ई-मेल शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×