ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या सोशल मीडिया की लड़ाई में BJP पर भारी पड़ेंगे राहुल गांधी? 

कहा जा रहा है कि राहुल आगामी चुनावों में सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकते हैं?

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय राजनीति में जिन राहुल गांधी को अब तक हल्के में लिया जाता था, वही राहुल अपने 84.1 लाख फॉलोअरों के लिए व्यंग्य भरे ट्वीट्स के जरिए एक हाजिरजवाब नेता के रूप में उभरे हैं. माना जा रहा है कि राहुल आगामी चुनावों में सोशल मीडिया के जरिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना में कम फॉलोअर होने के बावजूद अंतरिम बजट के दौरान राहुल गांधी के ट्वीट्स ज्यादा रीट्विट्स किए गए.

राहुल का यह ट्वीट हुआ 12,000 बार से ज्यादा रीट्वीट

राहुल गांधी के जिस ट्वीट को 12,000 बार से ज्यादा रीट्वीट किया गया, उसमें उन्होंने लिखा, "आपकी पांच सालों की अक्षमता और अहंकार ने हमारे किसानों के जीवन को बर्बाद कर दिया है. उन्हें प्रतिदिन 17 रुपये देना उनका और उनके काम का अपमान है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह ट्वीट केंद्र सरकार की उस योजना को लेकर किया गया, जिसके तहत 2 हेक्टेयर तक जमीन रखने वाले किसानों को हर साल 6000 रुपये की मदद मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल के जवाब में BJP ने किया था यह ट्वीट

राहुल गांधी के ट्वीट के जवाब में बीजेपी की तरफ से एक ट्वीट किया गया, "जैसा कि अपेक्षित था, आपने बजट की एक बातल तक नहीं समझी." इस ट्वीट को 9,000 बार रीट्वीट किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के ट्वीट को मिले करीब 7000 रीट्वीट

राहुल गांधी के ट्वीट की तुलना में, पीएम मोदी के अंतरिम बजट के दिन किए गए ट्वीट को 7,000 से ज्यादा बार रीट्विट किया गया. जबकि मोदी के माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 4.54 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्यादा रीट्वीट्स के क्या हैं मायने?

कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल कम्युनिकेशन्स प्रमुख दिव्या स्पंदना के मुताबिक, ''सोशल मीडिया से जुड़ाव को देखना बेहतर पैरामीटर है, बजाए फॉलोअरों की संख्या को देखने के."

हालांकि सोशल मीडिया विशेषज्ञ अनूप मिश्रा का कहना है कि रीट्वीट की ज्यादा संख्या से यह पता नहीं चल सकता है कि उसे ट्वीट करने वाला/वाली ज्यादा प्रभावशाली है. इससे संकेत मिलता है कि लोगों की रुचि उस खास विषय में है, जिसे वे रीट्वीट कर रहे हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×