गुरुग्राम प्रद्युम्न मर्डर केस में आरोपी 11वीं क्लास के छात्र के पिता ने CBI पर बेटे को टाॅर्चर करने का आरोप लगाया है.
आरोपी छात्र के पिता ने अपने बेटे को निर्दोष बताया और आरोप लगाते हुए कहा कि CBI ने उनके बेटे को उल्टा लटकाकर पीटा है. हालांकि CBI ने इस आरोप को नकार दिया है.
आरोपी छात्र के पिता ने कहा-
अभी तक सिर्फ एक पैरेंट्स-टीचर मीटिंग हुई है. टीचर्स ने मेरे बेटे की परफॉर्मेंस और बिहेवियर की तारीफ की है. मेरे पास उसकी मार्कशीट भी है. क्या आपको लगता है कि जो लड़का इतने दिनों तक सामान्य व्यवहार कर रहा है, वो इतना संगीन जुर्म कर सकता है.
आरोपी छात्र की रिमांड शनिवार को खत्म हो गई. छात्र को 22 नवंबर तक फरीदाबाद के ऑब्जर्वेशन होम में भेजा गया है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 22 नवंबर को होगी. आरोपी छात्र की उम्र 16 साल है, इसलिए जुवेनाइल कोर्ट में ये केस चलेगा.
आरोपी छात्र को मंगलवार को किया गया गिरफ्तार
प्रद्युम्न की हत्या के सिलसिले में सीबीआई ने मंगलवार रात को रेयान इंटरनेशनल स्कूल के एक सीनियर छात्र को पकड़ा है. सीबीआई के मुताबिक, 11वीं के छात्र ने स्कूल में होने वाली पैरेंट्स-टीचर मीटिंग और परीक्षा को टलवाने के लिए कथित तौर पर प्रद्युम्न की हत्या की. सीबीआई ने कहा था कि उन्हें यौन उत्पीड़न का कोई सबूत नहीं मिला है.
गुरुग्राम पुलिस ने प्रद्युम्न के मर्डर के बाद स्कूल बस के अशोक नाम के कंडक्टर को गिरफ्तार किया था और दावा किया था कि प्रद्युम्न की हत्या कंडक्टर ने ही की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)