भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर महात्मा गांधी को लेकर बयान दिया है. इस बार उन्होंने महात्मा गांधी को 'राष्ट्र पुत्र' बताते हुए कहा कि गांधी आदरणीय हैं. भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम में शामिल हुईं प्रज्ञा ठाकुर ने ये जवाब गांधी संकल्प यात्रा से गायब होने पर दिया. बता दें कि महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिता’ कहा जाता है.
महात्मा गांधी की 150वीं जंयती के मौके पर बीजेपी अलग-अलग शहरों में गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन कर रही है, लेकिन प्रज्ञा ठाकुर इससे गायब दिख रही हैं. इस सिलसिले में जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘गांधी जी राष्ट्रपुत्र हैं. मैं उनकी प्रशंसा करती हूं, और कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है.’
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, 'जिसने भी देश के लिए काम किया है, वो मेरे लिए सराहनीय है. मैं हमेशा महात्मा गांधी के बताए गए मार्ग पर चलूंगी. जिन लोगों ने हमें मार्गदर्शन दिखाया है, हम निश्चित रूप से उनकी प्रशंसा करेंगे. उनके नक्शेकदम पर चलकर हम लोगों के लिए रास्ता बनाएंगे.'
प्रज्ञा के नाम, कई विवादित बयान
प्रज्ञा ठाकुर अपने बयानों के कारण पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान उनके उस बयान ने हड़कंप मचा दिया था, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था, 'नाथूराम गोडसे जी देशभक्त थे, हैं और रहेंगे... उनको आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं के गिरेबां में झांक कर देखें. चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा.'
टिप्पणी पर हंगामा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह कहना पड़ा था कि वह प्रज्ञा ठाकुर को बापू पर उनकी टिप्पणी के लिए कभी माफ नहीं करेंगे. हालांकि बाद में प्रज्ञा ने इसके लिए माफी मांगी और अपने बयान को वापस ले लिया.
लेकिन इसके बावजूद उनके विवादित बयानों में कोई कमी नहीं आई. बीजेपी नेता अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई की एक शोक सभा में ठाकुर ने विपक्ष पर आरोप लगाया था कि उन्होंने नुकसान पहुंचाने के लिए ‘मारक शक्ति’ का इस्तेमाल किया.
‘जब मैं लोकसभा चुनाव लड़ रही थी तब एक महाराज जी ने मुझसे कहा था कि हमारा बुरा समय चल रहा है. विपक्ष बीजेपी के खिलाफ किसी ‘मारक शक्ति’ का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने जो कहा था, उसे मैं बाद में भूल गई थी. मगर अब जब मैं देख रही हूं कि हमारे शीर्ष नेता एक-एक कर हमें छोड़कर जा रहे हैं तो मैं सोचने के लिए मजबूर हूं. क्या महाराज जी सही थे?’प्रज्ञा ठाकुर, बीजेपी सांसद, भोपाल
उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी. प्रज्ञा ठाकुर मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए एटीएस चीफ हेमंत करकरे की शहादत पर भी विवादित बयान दे चुकी हैं. ठाकुर ने कहा था कि करकरे की मौत उनके श्राप के कारण हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)