देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समारोह में चीफ गेस्ट हैं. ये कार्यक्रम आरएसएस का तृतीय वर्ष शिक्षा वर्ग का समापन समारोह है, जिसे प्रणब मुखर्जी की उपस्थिति ने बेहद खास बना दिया है. इस दौरान वो आरएसएस के पासिंग आउट कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और अपने विचार रखेंगे.
क्या है संघ शिक्षा वर्ग?
दरअसल, ‘संघ शिक्षा वर्ग’ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का सालाना प्रशिक्षण शिविर है. संघ की भाषा में ओटीसी (ऑफीसर्स ट्रेनिंग कैंप) तृतीय वर्ष भी कहते हैं. ओटीसी प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष को पूरा करने वाले स्वयंसेवकों को तृतीय वर्ष के शिविर में शामिल किया जाता है. ओटीसी तृतीय वर्ष प्रांत और क्षेत्र के आधार पर आयोजित किया जाता है. प्रथम वर्ष का शिविर 20 दिनों का होता है. द्वितीय वर्ष के स्वयंसेवकों के लिए ट्रेनिंग कैंप क्षेत्रीय आधार पर लगते हैं. ये भी 20 दिनों के होते हैं. लेकिन तृतीय वर्ष का शिविर संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय पर ही होता है.
प्रणब मुखर्जी से पहले कौन-कौन रहे हैं चीफ गेस्ट
- 2018- प्रणब मुखर्जी (पूर्व राष्ट्रपति)
- 2017 - जनरल रुकमंगुड कटवाल (पूर्व नेपाल आर्मी प्रमुख)
- 2016 - रंतिदेव सेनगुप्ता (बंगाल के वरिष्ठ पत्रकार)
- 2015-डी वीरेंद्र हेगडे (धर्माधिकारी, धर्मस्थल मंदिर, कर्नाटक)
- 2014- श्रीश्री रविशंकर (आध्यात्मिक गुरु)
- 2013- श्रीश्रीश्री निर्मलानंदानाथ महास्वामी (आदिचुंगचंगारी मठ, कर्नाटक के प्रमुख)
- 2012- अश्विनी कुमार (पंजाब केसरी ग्रुप)
- 2011 - डॉ गंगा राजू (विजयवाडा के उद्योगपति)
- 2010 - जेपी राजखोवा (आसाम के पूर्व मुख्य सचिव)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)