ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने एम्स में ली कोरोना की दूसरी डोज, कहा-वायरस को हराएंगे

पीएम मोदी ने इससे पहले 1 मार्च को कोविड 19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई थी.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज ली. उन्होंने 1 मार्च को भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ वैक्सीन की पहली डोज ली थी. पीएम ने वैक्सीन लगवाते हुए ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की और लिखा, “टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' की दूसरी डोज भी पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने दी. उनके साथ पंजाब की नर्स निशा शर्मा मौजूद रहीं. सिस्टर निशा ने पीएम मोदी को वैक्सीन लगाने के बाद कहा आज हमने पीएम मोदी को वैक्सीन लगाई ये वक्त हमारे लिए कभी नहीं भूलने वाला वक्त है.

सिस्टर पी निवेदा ने पीएम को वैक्सीन लगाने के बाद कहा- मुझे आज पीएम को वैक्सीन लगाने का दूसरी बार मौका मिला. उन्होंने हम लोगों से बात की और साथ में तस्वीर भी खिंचवाई.

बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले 1 मार्च को कोविड 19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई थी.

0

बता दें कि देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, बुधवार को ही कोरोना के 1.15 लाख से ज्यादा केस आए थे. देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है तो वहीं कई शहरों में लॉकडाउन भी लगाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- UP:लखनऊ, वाराणसी,कानपुर और प्रयागराज में 16 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें