ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी-योगी के साथ सेंगर की फोटो, प्रियंका बोलीं- रुख साफ करे BJP

विज्ञापन पर हुए विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुज कुमार दीक्षित ने कहा है कि सेंगर अभी भी उनके विधायक हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी से रेप आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर पर अपना रुख साफ करने के लिए कहा है. प्रियंका ने एक विज्ञापन की एक कॉपी ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सीबीआई ने रिपोर्ट दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगा दी, लेकिन बीजेपी वालों के दिल में अभी भी रेप आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर का वास है. बीजेपी के बड़े नेताओं का फोटो भी उनके साथ है. क्या उनसे कोई टिप्पणी आएगी?"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक हिंदी न्यूजपेपर में स्वतंत्रता दिवस के विज्ञापन में पीएम मोदी, यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सेंगर की तस्वीर पब्लिश होने के बाद प्रियंका ने ये बात कही.

BJP से निष्कासित सेंगर के विज्ञापन पर बवाल

स्वतंत्रा दिवस पर उन्नाव नगर पंचायत के चेयरमैन अनुज कुमार दीक्षित ने लोगों को बधाई देते हुए एक विज्ञापन पब्लिश कराया था. इसमें बीजेपी से निष्कासित किए जा चुके कुलदीप सिंह सेंगर की फोटो थी. इसके बाद से ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन पर हुए विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुज कुमार दीक्षित ने कहा है कि सेंगर अभी भी उनके विधायक हैं

अलग-अलग विज्ञापनों में दीक्षित ने बीजेपी के अलग-अलग नेताओं को सेंगर के साथ शामिल किया है. एक विज्ञापन में सेंगर और उनकी पत्नी के साथ सिर्फ दीक्षित हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं की फोटो हैं.

0

'सेंगर अभी भी हमारे विधायक'

विज्ञापन पर हुए विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुज कुमार दीक्षित ने कहा है कि सेंगर अभी भी उनके विधायक हैं. उन्होंने कहा, "कुलदीप सेंगर अभी भी हमारे क्षेत्र से विधायक हैं. हम उनकी फोटो कहीं भी लगा सकते हैं. इसीलिए यह फोटो लगाई गई है."

अनुज दीक्षित की तरफ से अखबारों में दिए इस विज्ञापन में सेंगर की फोटो के नीचे प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान का भी जिक्र है. सेंगर की फोटो के साथ उनकी पत्नी की भी तस्वीर प्रकाशित की गई है.

उन्नाव रेप कांड के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर इस समय जेल में बंद है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मामले की सुनवाई अब दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हो रही है. पिछले महीने जब पीड़िता रायबरेली में अपने चाचा से मिलकर वापस उन्नाव जा रही थी तभी उसकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें उसकी मौसी और चाची की मौत हो गई थी. जबकि पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे. फिलहाल पीड़िता और वकील का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×