ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेल कॉरिडोर ठेका चीनी कंपनी को, प्रियंका ने पूछा-क्यों झुकी सरकार?

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और चीनी सेना के बीच लद्दाख में पिछले दिनों हिंसक झड़प हुई, जिसमें हमारे देश के 20 जवान शहीद हो गए हैं. इसके बाद देश भर में चीनी कंपनियों और उत्पादों का विरोध हो रहा है. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चीनी कंपनी को रेल कॉरिडोर का सरकारी कॉन्ट्रैक्ट देने पर सरकार पर सवाल उठाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने एक खबर का लिंक ट्वीट करते हुए लिखा-

हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को मजबूत संदेश देना चाहिए, लेकिन सरकार ने दिल्ली-मेरठ सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का ठेका चीनी कम्पनी को सौंप कर घुटने टेकने जैसी रणनीति अपनाई है. तमाम भारतीय कंपनियां भी इस कॉरिडोर को बनाने के काबिल हैं.
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव
(फोटो: ट्विटर स्क्रीनशॉट)

पत्रिका की खबर के मुताबिक 12 जून को दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रांजिट कॉर्पोरेशन कॉरिडोर में न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद के बीच 5.6 किमी अंडर ग्राउंड सेक्शन के लिए जो बिडिंग हुई है उसमें शांधाई टनल इंजीनियरिंग कंपनी ने सबसे कम बोली लगाई जिसके चलते उसे इसका ठेका दिया गया. इस पूरे प्रोजेक्ट का मैनेजमेंट नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के पास है. इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 5 कंपनियों ने बोलियां लगाई थीं.

देश के अलग-अलग शहरों से भी चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की तस्वीरें आ रही हैं. वहीं लोग सोशल मीडिया पर भी चीनी वस्तुए न खरीदने की अपील कर रहे हैं. साफ है इस हिंसक झड़प के बाद चीन के खिलाफ देश में उग्र माहौल बना है.

भारत का चीन के साथ सीमा विवाद सालों पुराना है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सीमा पर तनातनी देखी जा रही थी. लद्दाख की गलवान घाटी में 14-15 जून को भारतीय सेना की चीनी सेना के साथ एक हिंसक झड़प हुई, इस झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×