ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेप पीड़िता से दो गवाह मांगने पर भड़कीं प्रियंका,BJP सरकार को घेरा

प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार को महिला विरोधी बताया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बांदा रेप पीड़िता से दो गवाह मांगने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी सरकार को महिला विरोधी बताते हुए प्रियंका ने कहा, 'ये असंवेदनशीलता की हद है, इससे यह स्पष्ट है कि बीजेपी सरकार महिला विरोधी है. बलात्कार पीड़ित लड़की से बलात्कार के दो गवाह मांगने की यह कौन सी मांग है?'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ने एक मीडिया रिपोर्ट भी शेयर की है, जिसमें पीड़िता पुलिस के दो गवाह मांगने की बात कह रही है.

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक नाबालिग लड़की से बंदूक की नोक पर रेप किया गया. पीड़िता के मुताबिक, जब उसकी मां दुकान गई थी तब आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद आरोपी ने बंदूक की नोक पर लड़की को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में घर में बताया तो वो सभी को जान से मार देगा.

0

प्रियंका ने पूछा, BJP का ये कैसा न्याय?

प्रियंका गांधी, शाहजहांपुर रेप केस मामले में पीड़िता को गिरफ्तार करने पर भी बीजेपी पर हमलावर हैं. शाहजहांपुर और उन्नाव रेप केस को लेकर प्रियंका ने बीजेपी से सवाल किया, 'आरोपी बीजेपी नेता पर कार्रवाई करने में पुलिस ने जानबूझकर देरी की. जन दबाव पड़ने के बाद गिरफ्तार किया. आरोपी बीजेपी नेता पर अब तक बलात्कार का चार्ज तक नहीं लगाया.' कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि बीजेपी का ये कौन सा न्याय है?

प्रियंका गांधी ने लिखा कि उन्नाव रेप केस में पीड़िता के पिता की हत्या कर दी गई, चाचा को गिरफ्तार किया गया, भारी जन दबाव के बाद घटना के आरोपी विधायक को गिरफ्तार किया गया. पीड़िता के परिवार को जान से मारने की कोशिश की गई. वहीं शाहजहांपुर रेप केस में पीड़िता को गिरफ्तार कर लिया है और उसके परिवार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा को पुलिस ने 25 सितंबर को गिरफ्तार किया. पीड़िता और उसके दोस्तों पर चिन्मयानंद से जबरन उगाही करने का आरोप है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×