ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका की स्कूटी का कटा था चालान, अब कांग्रेस ने जुटाया चंदा

टू-व्हीलर के मालिक कांग्रेस से पैसा लेने से मना कर दिया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कुछ दिन पहले लखनऊ में यूपी पुलिस और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बीच गहमागहमी के बाद प्रियंका पूर्व IPS एसआर दारापुरी के घर टू-व्हीलर से पहुंची थीं. जिस कार्यकर्त्ता के साथ प्रियंका टू-व्हीलर पर गईं थीं, उसका ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न पहनने के कारण 6100 रुपये का चालान कर दिया था. अब कांग्रेस इस चालान भरने के लिए लखनऊ में लोगों से चंदा ले रही है. हालांकि, टू-व्हीलर के मालिक कांग्रेस से पैसा लेने से मना कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मंगलवार 31 दिसंबर को लखनऊ कांग्रेस कमेटी चीफ मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के मार्केट में लोगों से चंदा इकट्ठा किया. 6100 रुपये का चालान भरने के लिए कांग्रेस कार्यकर्त्ता लोगों से चंदा लेते देखे गए. 

हालांकि, टू-व्हीलर के मालिक राजदीप सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा है कि वो चालान की रकम खुद जमा करेंगे और कांग्रेस या प्रियंका गांधी से पैसे नहीं लेंगे. सिंह का टू-व्हीलर कांग्रेस कार्यकर्त्ता धीरज गुर्जर चला रहे थे, जिनके पीछे प्रियंका बैठी थीं.

टू-व्हीलर मालिक ने पूरी घटना बताई

राजदीप सिंह ने 28 दिसंबर की पूरी घटना की भी जानकारी दी कि कैसे उनके टू-व्हीलर पर बैठकर प्रियंका गांधी दारापुरी से मिलने गई थीं.

मैं पॉलिटेक्निक क्रासिंग की तरफ जा रहा था, जब मैंने प्रियंका गांधी और धीरज गुर्जर को देखा. धीरज ने मुझसे टू-व्हीलर मांगा. प्रियंका इतने बड़े परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिसकी वजह से मैं मना नहीं कर पाया. 
राजदीप सिंह

सिंह ने बताया कि उन्हें चालान के बारे में 29 दिसंबर को पता चला था. उन्होंने कहा, "मैं चालान खुद भरूंगा. मैं प्रियंका गांधी या कांग्रेस से पैसा नहीं ले सकता."

0

क्या था पूरा मामला?

प्रियंका गांधी ने 28 दिसंबर को यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया था कि लखनऊ में उनके साथ बदसलूकी की गई. प्रियंका जब पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी से मिलने जा रहीं थीं तो उन्हें पुलिस ने रोक दिया था. इसके बाद प्रियंका एक पार्टी कार्यकर्त्ता के साथ टू-व्हीलर पर बैठ कर दारापुरी के घर के लिए रवाना हुईं थीं. इस कार्यकर्त्ता पर प्रियंका को ले जाते समय हेलमेट न पहनने का चालान किया गया था.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हेलमेट न पहनने के कारण 6100 रुपये का चालान किया गया है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×