ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा हमले के चलते प्रियंका गांधी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द

पुलवामा हमले पर प्रियंकाःसमझती हूं परिवार के सदस्य को खोने का दर्द

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस की महासचिव नियुक्त किए जाने के बाद प्रियंका गांधी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस पुलवामा आतंकी हमले की वजह से रद्द हो गई है. प्रियंका गांधी लखनऊ के चार दिन के दौरे पर थीं. उनका दौरा गुरुवार को पूरा हो रहा है. इसी दौरे के सिलसिले में प्रियंका गांधी ने गुरुवार शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी.

पुलवामा हमले पर दुख जताते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'हर देशवासी शहीदों के परिवारों के साथ है.'

प्रियंका गांधी तय समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचीं. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखने के बाद प्रियंका वापस चली गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस रद्द करते हुए कहा,

‘पुलवामा में हुए आतंकी हमले को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि यह राजनीति पर बात करने का सही समय है.’

पुलवामा हमले पर प्रियंका गांधी ने कहा- समझती हूं अपनों को खोने का दर्द

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बयान जारी कर पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी. प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मैं परिवार के सदस्य को खोने का दर्द समझती हूं. हमारी संवेदना शहीदों के परिजनों के साथ हैं. देश को ऐसे मुद्दों पर एकजुट होने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसे हमले ना हों.’

पुलवामा हमले पर प्रियंकाःसमझती हूं परिवार के सदस्य को खोने का दर्द
0

दो मिनट का मौन रख रद्द कर दी प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रियंका गांधी तय समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जगह पर पहुंची. उन्होंने पुलवामा हमले पर दुख जताया और मौके पर मौजूद लोगों से पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखने को कहा.

दो मिनट का मौन रखने के बाद प्रियंका गांधी वहां से चली गईं. उन्होंने इस दुख की घड़ी में किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बात करने से इंकार कर दिया. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×