ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरहोस्टेस अनीशिया इतनी कमजोर नहीं थी कि वो खुदकुशी कर ले

अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों में से थी अनीशिया बत्रा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

"जो हुआ, सो हुआ. जो होगा, सो होगा. इसलिए तनाव मत लो", ये लाइन एयरहोस्टेस अनीशिया बत्रा की फेसबुक प्रोफाइल के कवर पेज का हिस्सा हैं.

दिल्ली में रहने वाली एयरहोस्टेस अनीशिया बत्रा ने 13 जुलाई को कथित तौर पर घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, अनीशिया के भाई करण बत्रा ने पूरे मामले को साजिश करार दिया है और उन्होंने अपनी बहन की मौत के लिए उसके पति मयंक सिंघवी और उसकी फैमिली को जिम्मेदार ठहराया है.

अनीशिया ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या की गई, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. लेकिन अनीशिया का फेसबुक प्रोफाइल बताता है कि वह कमजोर नहीं थीं. अनीशिया के फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, उनकी उम्र 32 साल थी, जोकि मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली थीं. उनकी पढ़ाई लॉरेंस स्कूल से हुई थी. वे लुफ्थांसा एयरलाइंस में बतौर फ्लाइट अडेंटेंड काम करती थीं और अपने पति मयंक सिंघवी के साथ दिल्ली के हौज खास इलाके में रहती थीं.

Posted by Anissia Batra on Tuesday, February 23, 2016

अनीशिया का फेसबुक प्रोफाइल बताता है कि मयंक के साथ उनकी शादी 23 फरवरी 2016 को हुई थी. उन्होंने फेसबुक प्रोफाइल पर वो तस्वीरें भी शेयर की हैं, जब वह शादी से पहले मयंक के साथ कोर्टशिप पीरियड में थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मयंक ने भी साल 2016 में एक तस्वीर अपने प्रोफाइल से शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी बॉडी पर अनीशिया के नाम का टैटू गुदवाया हुआ है. मयंक के फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, वह इनसाइट स्ट्रेटजी कंस्लटेंट्स का फॉर्मर मैनेजिंग डायरेक्टर था.

Posted by Mayank Singhvi on Thursday, May 5, 2016

'बीमार मानसिकता का खुलासा होना चाहिए'

कुछ महीने पहले साल 2017 में अनीशिया ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें एक लड़की ने अपने उस एक्स बॉयफ्रेंड का खुलासा किया था, जो कथित तौर पर उसे परेशान किया करता था. अनीशिया ने उस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'इस तरह की बीमार मानसिकता का निश्चित तौर पर खुलासा होना चाहिए. ऐसे लोग महिलाओं की कमजोरी का फायदा उठाते हैं, लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि महिलाएं भी जोरदार जवाब दे सकती हैं.'

Sick men like him should definitely be exposed. Men like him play on the weakness of a woman but they fail to understand that when she has had enough she will strike back and HARD.

Posted by Anissia Batra on Monday, January 30, 2017
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनीशिया फेसबुक पर काफी एक्टिव थीं, और वह अन्याय के खिलाफ अक्सर लिखती थीं. 28 फरवरी 2017 को उन्होंने ऑल्ट न्यूज की जेएनयू की फीमेल फैकल्टी को एबीवीपी के पूर्व छात्र नेता के धमकाने संबंधी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'शर्मनाक. पुलिस देखती रही और एक महिला को खुलेआम धमकाया जाता रहा. आज हमारे देश की ये दशा है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. ये छात्र हैं, हमारा भविष्य. मैं ये सोचकर सिहर उठती हूं कि क्या होगा अगर इन जैसे देश के नौजवान हमारे देश का भविष्य हैं.'

Pathetic. The police watches while a woman is openly threatened .. this is the state of our country today ... no law and...

Posted by Anissia Batra on Monday, February 27, 2017
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा अनीशिया सामाजिक मुद्दों पर लिखती रहीं. उन्होंने दिवाली को शोर मुक्त बनाने की पहल भी की थी. साल 2016 में उन्होंने लिखा, "मैं वाकई हैरान हूं दिवाली के दो दिन पहले पटाखों की कोई आवाज नहीं आ रही है. चलिए शोर मुक्त और खूबसूरत दिवाली मनाते हैं.'

इतना ही नहीं अनीशिया की फेसबुक टाइमलाइन जिंदगी, शक्ति और महिला सशक्तिकरण से जुड़े सुविचारों से भरी पड़ी है.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली:एयर होस्टेस अनीशिया की मौत सुसाइड या मर्डर? पति से पूछताछ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×