ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन पर BJP विधायक बोले- ‘बर्ड फ्लू फैलाने की है साजिश’

बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने प्रदर्शनकारी किसानों पर हमला बोला 

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक मदन दिलावर ने शनिवार को प्रदर्शनकारी किसानों पर हमला बोला और कहा कि वे प्रदर्शन स्थलों पर चिकन बिरयानी खाकर बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश रच रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी विधायक ने कहा है कि इन ''तथाकथित किसानों को देश की चिंता नहीं है, वे पिकनिक और विलासता का आनंद उठा रहे हैं.''

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिलावर ने एक बयान में कहा, ‘’कुछ तथाकथित किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. ये तथाकथित किसान किसी भी आंदोलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, बल्कि चिकन बिरयानी और ड्राई फ्रूट्स का आनंद ले रहे हैं. यह बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश है.’’

बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि उनके बीच मिलिटेंट्स, लुटेरे और चोर भी हो सकते हैं और वे किसानों के दुश्मन भी हो सकते हैं और ये सभी लोग देश को बर्बाद करना चाहते हैं.

दिलावर ने कहा, अगर सरकार ने उन्हें प्रदर्शन स्थलों से नहीं हटाया, तो देश में बर्ड फ्लू एक बड़ी समस्या बन सकती है.

बता दें कि केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने समेत बाकी मांगों के साथ कई किसान संगठन 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. सरकार और प्रदर्शनकारी किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×