कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के एक आतंकवादी को मारा गिराया, जबकि दो आतंकी वहां से भागने में कामयाब हो गए. मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के अबु इस्माइल ग्रुप का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, वह आंतकी पाकिस्तान का रहने वाला था.
सुरक्षाबलों ने इसके पास से एक एके-47 और दूसरे हथियार बरामद किया है. सेना का पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया कि वहां एक से दो आतंकी और थे, लेकिन वे वहां से भाग गये. उनमें से एक को चोट लगी है.
इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, CRPF और 50 आरआर के जवान शामिल थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को संबूरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने देर रात पूरे गांव को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. इस पर वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.
आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने शुक्रवार की रात सोपोर में लश्कर को तीन आतंकियों को मार गिराया था. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से तीन एके- 47 राइफल भी बरामद हुए हैं.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)