ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरम इंस्टीट्यूट में आग: 5 की मौत,वैक्सीन प्रोडक्शन को नुकसान नहीं

इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग में 5 लोगों की मौत हो गई है.इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है.पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल से मिली जानकारी के मुताबिक, आग अब नियंत्रण में हैं. वेल्डिंग का काम शुरू था तब आग लगने की आशंका जताई जा रही है. काम कर रहे है मजदूरों की मौत होने की आशंका है लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरम इंस्टीट्यूट के चीफ अदार पूनावाला ने भी कुछ लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने ट्विटर पर खेद जताया है.

इससे पहले अदार पूनावाला ने एक ट्वीट में बताया था कि कोविशील्ड के प्रोडक्शन का कोई नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि ये प्रोडक्शन कई बिल्डिंग में चल रहा है.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) के मंजारी प्लांट के एक निमार्णाधीन भवन में गुरुवार दोपहर को भीषण आग लगी. दोपहर 2 बजे, मंजारी के सीआईआई परिसर में धुएं के घने बादल निर्माणाधीन इमारत से बाहर निकलते हुए देखे जा सकते थे

पुणे फायर ब्रिगेड की कम से कम 12 फायर-टेंडर साइट पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. ये इंस्टीट्यूट वही है, जिसने कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड तैयार की है. ये वैक्सीन ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की है, जिसे पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है. वैक्सीन की पहली खेप देश के अलग-अलग राज्यों तक पहुंच चुकी है और वैक्सीनेशन जारी है.

एसआईआई, वर्तमान में दुनिया की निगाह में है, क्योंकि यह दुनिया भर की कुछेक दवा कंपनियों में शामिल है, जो कोविड -19 वैक्सीन के निर्माण कर रही है. इसकी कोविशील्ड वैक्सीन से भारत में लाखों लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

एसआईआई के अधिकारियों ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन और स्टॉक हिंजेवाड़ी विनिर्माण सुविधा में किया जाता है, जो मंजारी से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×