ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंडीगढ़ में IAS अधिकारी के इकलौते बेटे की मौत, मां ने पुलिस पर लगाया आरोप

कार्तिक की उम्र 28 साल बताई गई है और उसने वकालत की पढ़ाई की थी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शनिवार को चंडीगढ़ में पंजाब के एक निलंबित आईएएस अधिकारी संजय पोपली के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दरअसल पंजाब के FC आईएएस अधिकारी संजय पोपली को पुलिस ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था, उनकी रिमांड का समय आज समाप्त हो रहा था, इसलिए विजिलेंस टीम एक और पूछताछ के लिए उनके आवास पर पहुंची थी. पुलिस के मुताबिक, अधिकारी के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने ही उसे मारा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज मोहली कोर्ट में पेश करने के बाद विजिलेंस पुलिस संजय को परिजनों की मौजूदगी में पूछताछ के लिए घर लेकर आई थी. परिवार का आरोप है कि इसी दौरान विजिलेंस ने IAS संजय पोपली के बेटे कार्तिक पोपली को गोली मार दी. कार्तिक की उम्र 28 साल बताई गई है और उसने वकालत की हुई थी.

फिलहाल चंडीगढ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है चंडीगढ के सेक्टर 11 के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. मृतक कार्तिक पोपली के माता का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान घर के सभी सदस्यों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया.

0

मां का कहना है कि पुलिस ने  सभी को कमरे में बंद कर दिया. साथ ही गोली चलने की घटना का वीडियो भी उनके मोबाइल से डिलीट कर दिया.

मां ने आगे बताया कि विजिलेस की टीम ने पहले मेरे बेटे को टॉर्चर किया, इसके बाद उसे गोली मार दी. उन्होंने हम सब के मोबाइल ले लिये, ताकि हम बाहर किसी से बात न कर सकें. विजिलेस डिपार्टमेंट मेरे बेटे का हत्यारा है, डीएसपी सीएम के अंडर प्रेशर में आकर काम कर रहा है.इन्होंने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया, मेरा एक ही बेटा था.

मां ने आगे बताया कि विजिलेस की टीम ने रात के 12 बजे तक रेड की लेकिन मीडिया में सिर्फ 3 घंटे रेड के बारे में बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसएसपी कुलदीप चहल ने बताया कि यहां पर विजिलेस की टीम किसी पूछताछ के लिए इनके घर आई थी, इसी दौरान उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी, बाद में वैरिफाई किया तो पचा चला इनके बेटे ने खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली.

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी अजय कुमार ने इस मामले पर कहा है कि यह जांच का विषय है. लेकिन ये आरोप निराधार हैं. हम सामान की रिकवरी करने के लिए वहां गए थे. हमने घर के अंदर कदम भी नहीं रखा. हमें घटना के बारे में बाद में पता चला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×