ADVERTISEMENTREMOVE AD

Punjab: भगवंत मान सरकार में परिवहन विभाग की कमाई में 608 करोड़ रुपये की वृद्धि

अमृतसर में SMS के जरिए मिलेगी बिजली की जानकारी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार के परिवहन विभाग ने अपने पहले छह महीनों में 608.21 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ कुल 1957.64 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्रित किया है. राज्‍य के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्‍लर ने इस संबंध में ब्‍योरा दिया है. इसके साथ ही अमृतसर शहर में बिजली बंद होने पर हर व्यक्ति को SMS के द्वारा सूचना प्राप्त होगी, जिससे लोगों को बिजली के आने-जाने से संबंधित सूचना मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसटीसी, पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज/पनबस को हुई 1957 करोड़ की आमदनी

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विभाग की कुल तीन शाखाओं एस.टी.सी, पी.आर.टी.सी. और पंजाब रोडवेज/पनबस ने इस साल अप्रैल से सितंबर तक 1957.64 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो पिछले वर्ष इस अरसे के दौरान हुई आमदनी की अपेक्षा 45.07 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान पिछले वर्ष यह आमदनी 1349.43 करोड़ रुपये थी.

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर दफ्तर को अप्रैल से सितंबर 2022 तक कुल 1203.39 करोड़ रुपये की आमदन हुई है, जो पिछली सरकार के समय 855.95 करोड़ रुपये थी. उन्होंने बताया कि 347.44 करोड़ रुपये की यह वृद्धि 40.60 प्रतिशत बनता है.

पिछले वर्ष की अपेक्षा राजस्व 45 प्रतिशत बढ़ा

उन्होंने बताया कि पैप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कोर्पोरेशन (पी.आर.टी.सी) ने इस वर्ष के पहले छह महीनों में 393.62 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जबकि पिछले वर्ष इस अरसे के दौरान यह कमाई 246.13 करोड़ रुपये थी. उन्होंने बताया कि पी.आर.टी.सी. ने इन छह महीनों में 147.49 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 60 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है.

0

पंजाब रोडवेज/पनबस की आमदनी का विवरण साझा करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि अप्रैल से सितंबर 2022 तक 360.63 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ पंजाब रोडवेज/पनबस ने पिछले साल के 247.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 113.28 करोड़ रुपये अधिक कमाए हैं और यह वृद्धि 45.79 प्रतिशत बनती है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा टैक्स चोरी, गैर-कानूनी गतिविधियों और बिना पर्मिट वाले बस ऑपरेटरों पर नकेल कसने की कोशिशों के स्वरूप विभाग की कमाई में यह वृद्धि दर्ज की गई है.

अमृतसर में SMS के जरिए मिलेगी बिजली की जानकारी

अमृतसर में SMS के जरिए मिलेगी बिजली की जानकारी

हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ऊर्जा मंत्री पंजाब ने आज मुख्य इंजीनियर बॉर्डर जोन के दफ्तर से कंप्यूटर पर क्लिक करके इस सेवा का आरंभ करने पर दी. उन्होंने बताया कि यह पहला पायलट प्रोजेक्ट बटाला शहर में इसका ट्रायल शुरू किया गया था. जहां इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिली, जिसके बाद अब इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अमृतसर शहरी इलाकों में शुरू की गई है और आने वाले अगले 15 दिनों में शहर का बाकी हिस्सा जोकि सब-अर्बन सर्कल में आता है को भी इस स्कीम में जोड़ दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×