ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: मंहगाई भत्ता 2% बढ़ेगा, SP में गठबंधन के संकेत

केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ सकता है, धोनी का हिट विकेट लेने वाला वीडियो हुआ वायरल...

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में जल्द सुधरेंगे हालात: अलगाववादियों से मीटिंग के बाद बोले यशवंत सिन्हा

वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा की अगुवाई वाले प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेताओं से मुलाकात की. इन अलगाववादी नेताओं में सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुख सैयद गिलानी शामिल थे. इस मुलाकात के बाद कहा गया कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही हालात सुधरेंगे.

आज मैं ये भरोसा दिला सकता हूं कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही सब ठीक हो जाएगा. हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए, पीछे नहीं.
यशवंत सिन्हा, वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री

जम्मू-कश्मीर में हिजबुल आतंकी बुरहाव वानी के मारे जाने के बाद से ही हालात खराब हैं. जिसे सामान्य बनाने के लिए ये मुलाकात हुई. प्रतिनिधि मंडल में सरकार की तरफ से यशवंत सिन्हा के अलावा सिविल सोसयटी के सदस्य मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवपाल का बड़ा इशारा, यूपी में सपा कर सकती है महागठबंधन की पहल

उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी जो एक कड़वे पारिवारिक विवाद से जूझ रही है ने बुधवार को महागठबंधन का इशारा किया है. तमाम राजनीतिक दलों के गठबंधन का विचार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ने के लिए किया जा सकता है.

इस प्रस्ताव पर पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अपनी मुहर लगा दी है. हालांकि, 2015 में बिहार चुनाव के दौरान भी नीतीश कुमार के जनता दल (यूनाइटेड), लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच एक समान गठबंधन की बात चली थी जिससे मुलायम सिंह यादव ने अपने हाथ खींच लिए थे.

सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले यह घोषणा की. लखनऊ में 5 नवंबर को पार्टी की रजत जयंती समारोह के लिए जद (यू), राजद और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेताओं को आमंत्रित करने के लिए वह दिल्ली में हैं.

सपा के साथ गठबंधन को लेकर राहुल गांधी ने भी अपने विधायकों से बात की है और पूछा कि अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव में से किसकी छवि ज्यादा बेहतर है?

केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ेगा महंगाई भत्ता, आज हो सकता है ऐलान

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में सरकार दो प्रतिशत बढोत्तरी का ऐलान कर सकती है. यह एक जुलाई से लागू होगा. इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.

गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की होने वाली बैठक के एजेंडे में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दो प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने का प्रस्ताव है.

इससे पहले, सरकार ने इस साल की शुरूआत में मूल वेतन का महंगाई भत्ता 6 प्रतिशत बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया था. बाद में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से इसका विलय मूल वेतन में कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी का कमाल, देखे बिना गेंद विकेट पर दे मारी

रांची वन डे में टीम इंडिया 19 रनों से हार से गई लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा कमाल कर दिखाया जैसा किसी ने नहीं किया. धोनी ने स्टंप्स की ओर देखे बिना बॉल विकेट पर दे मारी. धोनी के इस कमाल से बल्लेबाज रॉस टेलर 35 रन बनाकर आउट हो गए. बीसीसीआई ने धोनी के इस वीडियो को ट्वीट किया है.

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच धोनी के होम ग्राउंड में टीम इंडिया हार गई है. इस मैच में भारत को 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 5 मैचों की यह सीरीज अब 2-2 से बराबर हो गई है. न्‍यूजीलैंड ने भारत के सामने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 261 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में इंडिया की पूरी टीम 241 के स्कोर पर ही सिमट गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम बजट को एक महीना पहले पेश किया जाएगा: मोदी

इस बार का आम बजट एक महीना पहले पेश किया जाएगा. समय से पहले आम बजट को पेश करने का उद्देश्य विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को जल्दी से अमल में लाना है. पीएम मोदी ने बुधवार को इसका ऐलान किया है और सभी राज्यों से भी इसी के अनुरूप तैयार रहने के लिए कहा है.

पीएम मोदी ने राज्यों के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक कार्यक्रम में चर्चा के दौरान कहा:

आम बजट को एक महीना पहले पेश किया जाएगा जिससे विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को तेजी से अमल में लाया जा सके.
पीएम मोदी

अब एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा. बृहस्पतिवार को केंद्रीय कैबिनेट पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×