1. पाकिस्तान बना चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन, भारतीय शेर हो गए ढेर
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया. 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 158 रन पर ही सिमट गई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच फखर जमान के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने 338 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम 30.3 ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
पिछले मैच में पाकिस्तान को आसानी से हरा देने वाली भारतीय टीम इस मैच में न तो पाकिस्तान के बैटिंग अटैक का मुकाबला कर सकी और न ही बॉलिंग अटैक के सामने टिक सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के गेंद पर शर्मा बिना खाता खोले हुए आउट हो गए. इसके बाद मैदान पर आया राम गया राम वाला सिलसिला शुरू हो गया और भारतीय शेर पाकिस्तानी गेंदबाजी के सामने ढेर हो गए.
2. दार्जिलिंग में तनाव जारी, गोरखालैंड की मांग को लेकर GJM का आंदोलन
दार्जिलिंग पिछले एक हफ्ते से हिंसा की आग में झुलस रहा है. लगातार गोरखालैंड की मांग हो रही है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के स्कूलों में बांग्ला भाषा को अनिवार्य करने का भी काफी विरोध हो रहा है. रविवार को भी दार्जिलिंग तनाव से घिरा रहा. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के हजारों प्रदर्शनकारी एक कार्यकर्ता के शव को लेकर चौकबाजार में जमा हुए, जहां उन्होंने अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर नारेबाजी की. पुलिस के साथ संघर्ष में जीजेएम कार्यकर्ता मारा गया था.
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच शनिवार को हुई झड़प के बाद पश्चिम बंगाल के इस पर्वतीय जिले में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. शहर के बीचोंबीच स्थित चौकबाजार में प्रदर्शनकारी काले झंडे और तिरंगा लेकर एकत्रित हुए. उन्होंने नारेबाजी की और दार्जिलिंग से तत्काल पुलसकर्मियों और सुरक्षा बलों को हटाने की मांग की.
3. जुलाई से ही लागू होगा GST, रिटर्न दाखिल करने में मिलेगी 2 महीने की छूट
जीएसटी परिषद ने रविवार को इस बात पर सहमति जताई कि नई कर व्यवस्था पहली जुलाई से लागू की जाएगी, भले ही कुछ मुद्दे लंबित क्यों न हों. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत के पास नई प्रत्यक्ष कर व्यवस्था का क्रियान्वयन टालने का समय नहीं है. हालांकि परिषद ने रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा में प्रथम दो महीने तक ढील दे दी है. जेटली ने 30 जून की आधी रात से जीएसटी के पूरे देश में लागू होने से पहले हुई जीएसटी परिषद की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, "जीएसटी परिषद पहली जुलाई से जीएसटी लागू करने पर सहमत है."
उन्होंने परिषद की अगली बैठक के लिए 30 जून की तिथि घोषित करते हुए कहा, "कई सारी कंपनियों और कारोबारों ने अपनी खुद की तैयारी न होने का मुद्दा उठाया है. लेकिन हमारे पास जीएसटी क्रियान्वयन को टालने का समय नहीं है."
4. हॉकी वर्ल्ड लीग में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से दी मात
रमनप्रीत सिंह, तलविंदर सिंह और आकाशदीप सिंह के दो-दो गोलों की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के अपने तीसरे पूल मैच में पाकिस्तान को 7-1 से मात दी.
हरमनप्रीत ने (13वें और 33वें), तलविंदर (21वें और 24वें) और आकाशदीप ने (47वें और 59वें) मिनट में गोल किए. प्रदीप मोर ने भी 49वें मिनट में गोल किया. भारत की लगातार तीसरी जीत है और उसका सामना 20 जून को नीदरलैंड्स से होगा. दूसरी ओर, पाकिस्तान की ये लगातार तीसरी हार है.
5. पुर्तगालः जंगल में आग से 58 की मौत, खड़ी गाड़ियों में जिंदा जल गए लोग
पुर्तगाल के प्रेडोगाओ इलाके में एक जंगल में भीषण आग लगने से कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई, जबकि 54 अन्य घायल हो गए. रविवार को सरकारी आकंड़ों में इसकी जानकारी दी गई. एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आंतरिक मामलों के मंत्री जोआओ गोम्स ने कहा कि कोइमब्रा शहर के पास ग्रामीण इलाके प्रेडोगाओ ग्रांडे के आसपास शनिवार को जंगल में लगी विनाशकारी आग में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है.
गोम्स ने कहा, "आग से मरने वाले लोगों के बारे में जो नई जानकारी मिली है उसके मुताबिक बाद के शव ग्रामीण इलाकों में पाए गए हैं." गोम्स को लिस्बन के उत्तरपूर्व से लगभग 190 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल पर अधिकारियों को ताजा जानकारी मुहैया कराने का काम सौंपा गया है. गोम्स ने कहा कि कम से कम 30 लोग लीरिया जिले में दो सड़कों पर खड़े अपने वाहनों में मृत अवस्था में पाए गए हैं. मोटरगाड़ियों में यात्रा करने वाले लोग आग की लपटों में फंस गए थे. अन्य 17 लोगों को सड़क से आगे की ओर मृत अवस्था में पाया गया और 10 शव आसपास के ग्रामीण इलाकों से मिले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)