पीएम मोदी और राहुल गांधी की आज पंजाब में रैली
पंजाब में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष दोनों एक साथ गरजते नजर आएंगे. एक तरफ पीएम मोदी जहां जालंधर में लोगों को संबोधित करेंगे वहीं राहुल की रैली अमृतसर के मजीठा में होगी.
राहुल और मोदी की जनसभाएं 29 जनवरी को भी होंगी. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी पंजाब में ही रहेंगे लेकिन पीएम मोदी आज की रैली करके वापस दिल्ली लौट जाएंगे. लेकिन वह 29 जनवरी को वापस पंजाब पहुंचकर लुधियाना और कोटकपुरा में रैली कर सकते हैं.
चीनी पर दी जाने वाली 4,500 करोड़ रु की सब्सिडी हो सकती है बंद
वित्त मंत्री अरुण जेटली आने वाले बजट में चीनी पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म कर सकते हैं. राशन की दुकानों पर मिलने वाली 18.50 रुपये प्रतिकिलो की सब्सिडी बंद होने से 4,500 करोड़ रुपये की बचत होगी. जेटली आम बजट एक फरवरी 2017 को पेश करेंगे.
ये भी पढ़ेंः अपर्णा दिल से, भैया अखिलेश फिर सेः कलह से सुलह तक
इस बीच खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर कहा है कि चीनी सब्सिडी योजना को पूरी तरह से बंद नहीं किया जाना चाहिये. उन्होंने लिखा है कि कम से कम इसे अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) परिवारों के लिये जारी रखा जाना चाहिये. यह योजना सबसे गरीब लोगों के लिये चलाई जाती है.
यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद मेघालय के राज्यपाल ने दिया इस्तीफा
यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे मेघालय के राज्यपाल वी षण्मुगनाथन ने गुरुवार रात इस्तीफा दे दिया. वी षण्मुगनाथन पर नौकरी मांगने आई एक महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा था. जिसके बाद राजभवन के 80 से ज्यादा कर्मचारियों ने वी. षण्मुगनाथन के खिलाफ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर उन्हें हटाने की मांग की थी.
राजभवन के कर्मचारियों ने राज्यपाल पर अपने ऑफिस की गरिमा से समझौता करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद 67 साल के षण्मुगनाथन ने राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया.
सुषमा ने नवजात हृदय रोगी बच्चे की मदद के लिए बढ़ाए हाथ
दुनिया में कहीं भी फंसे भारतीयों से संपर्क साधने को लेकर अपनी एक खास छवि बनाने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार दो दिन के नवजात शिशु की मदद की पेशकश की. इस बच्चे का जन्म भोपाल में हुआ है और उसे हृदय रोग है.
ट्विटर उपयोग करने वाले ऐटडी2देव ने भोपाल के एक अस्पताल में कल जन्मे शिशु का फोटो अपलोड किया और लिखा कि उसे हार्ट सर्जरी की जरुरत है.
सुषमा ने ट्विटर पर मदद की अपील का जवाब दिया. विदेश मंत्री ने ट्वीट किया,
हमने परिवार से संपर्क किया और अपने भोपाल कार्यालय के जरिए मेडिकल रिपोर्ट हासिल की. एम्स के कार्डिक सर्जरी प्रमुख डॉ बलराम ऐरन ने शीघ्र सर्जरी की सलाह दी. हम एम्स दिल्ली में शिशु की सर्जरी की व्यवस्था कर सकते हैं. अब परिवार को फैसला करना है.
काला हिरण शिकार मामले में सलमान की आज कोर्ट में पेशी
सलमान खान आज काले हिरण के शिकार केस में जोधपुर कोर्ट में पेश होंगे. इस 18 साल पुराने मामले में उनके साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम 26 जनवरी को ही जोधपुर पहुंच गए थे. आज ये सभी कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराएंगे.
1998 में शूट की जा रही फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग के दौरान सलमान पर जोधपुर के पास कांकाणी में दो काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था. सलमान अब तक चार में से 3 केस में बरी हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें.
कोर्ट रूम में सलमान ने कहा- मैं सलमान खान हूं, जज बोले- आप बरी हुए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)