गुड़गांवः चलती कार में गैंगरेप कर दिल्ली में फेंका
हरियाणा के रोहतक में दिल्ली जैसा निर्भया कांड होने के बाद अब राजधानी से सटे गुड़गांव में चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है. सिक्किम की रहने वाली एक युवती से गुड़गांव में तीन लोगों ने चलती कार में गैंगरेप किया और बाद में दिल्ली में फेंक दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
घटना शनिवार रात उस वक्त हुई जब महिला दिल्ली से गुड़गांव सेक्टर 17 स्थित अपने घर लौट रही थी. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि वह जैसे की रात करीब दो बजे अपने घर के पास पहुंची तीन लोगों ने उसे स्विफ्ट कार में खींच लिया. बाद में दिल्ली के नजफगढ़ की ओर ले जाकर चलती कार में रेप किया. इसके बाद आरोपी उसे नजफगढ़ इलाके में फेंक कर फरार हो गए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने राहुल गांधी को किया अनफॉलो, बीजेपी में जाने की अटकलें
गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कई दूसरे वरिष्ठ नेताओं को 'अनफॉलो' कर दिया है. बताया जा रहा है वह पार्टी से नाराज हैं, हालांकि उनकी नाराजगी के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वाघेला से मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके बीजेपी में दोबारा शामिल होने की भी अटकलें लग रही हैं. 77 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह अब चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं है.
लालू यादव की पीएम मोदी को चुनौती, कहा- हिम्मत है तो भंग करा दें लोकसभा
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी लोकप्रियता की जांच के लिए हाल में विभिन्न राज्यों में संपन्न होने विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा का चुनाव कराने की चुनौती दी है.
लालू ने बिहार में पत्रकारों से कहा, ''बीजेपी ने नीति आयोग के उस सुझाव कि राजनीतिक स्थिरता के लिए विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ होने के सुझाव का समर्थन किया है. तीन साल हो गया, हिम्मत है तो लोकसभा को भंग कर दीजिए. जिन राज्यों में हाल में चुनाव होने हैं, वहां के साथ लोकसभा का चुनाव करा दें. आपको अपनी स्थिति का पता चल जाएगा.''
IPL 10: दिल्ली 10 रनों से हारी, बैंगलोर का हुआ जीत के साथ अंत
आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स रविवार को अपने घर फिरोजशाह कोटला मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 10 रनों से हार गई. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली (52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन दिल्ली की टीम के बल्लेबाज उसे इस लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके और पूरी टीम 20 ओवर खेलकर आउट हो गई.
दिल्ली ने इस आईपीएल का अंत छठे स्थान पर रहकर किया है. वहीं बैंगलोर आखिरी मैच जीत कर भी आखिरी स्थान पर ही रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)