ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: भारत का पाक को मुंहतोड़ जवाब, अनंतनाग उपचुनाव पर रोक

पढ़िए मंगलवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने दिया पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान की ओर से भारतीय सेना के दो जवानों की हत्या और उनके शव क्षत-विक्षत करने का भारतीय सेना ने भी कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है. खबर है कि कल रात भारत ने पाकिस्तानी सेना की पोस्ट को निशाना बनाकर जबरदस्त फायरिंग की है. भारत ने इस फायरिंग में पाकिस्तान के तीन पोस्टों को तबाह किया है.

बताया जा रहा है कि ये पोस्ट एलओसी से सटे कृष्णा घाटी सेक्टर में मौजूद हैं. सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत खुद श्रीनगर में मौजूद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: कानून और व्यवस्था मामले में एन.एन. वोहरा से मिलेगें राजनाथ सिंह

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा से मुलाकात करेंगे. राजनाथ सिंह राज्यपाल से कानून और व्यवस्था के बारे में चर्चा करेंगे. पिछले दिनों में हुए सुकमा हमले और घाटी के बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार बेहद चिंतित है.

जम्मू-कश्मीर की तनावपूर्ण हालात, सुरक्षा की स्थिति और सुकमा में हुए नक्सली हमले को लेकर दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग भी की गई. जिसमें गृह सचिव, डीजी सीआरपीएफ, आईबी चीफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल शामिल थे.

बेन स्टोक्स के शानदार शतक से जीता पुणे, गुजरात हुआ पस्त

आईपीएल-10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने एक बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए सोमवार को गुजरात लायंस के खिलाफ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम को शानदार जीत दिलाई. स्टोक्स ने 63 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली और 42 रन पर चार विकेट गंवा चुकी अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी. पुणे की इस जीत में स्टोक्स के साथ महेंद्र सिंह धौनी (26) तथा डेनियल क्रिस्टीयन (नाबाद 17) की साझेदारियां अहम साबित हुईं.

पुणे के लिए यह जीत आसान नहीं थी क्योंकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. उसने एक समय 10 रनों पर अपने तीन अहम विकेट-अजिंक्य रहाणे (4), कप्तान स्टीफन स्मिथ (4) और मनोज तिवारी (0) के के रूप में गंवा दिए थे.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सब्सिडी वाला सिलेंडर 2 रुपये और केरोसीन 26 पैसे हुआ महंगा

सब्सिडी वाली घरेलू गैस (एलपीजी) की कीमत में सोमवार को दो रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ. इसके अलावा केरोसीन की कीमत में भी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में अब 14.2 किलो सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 442.77 रुपये हो गई. घरेलू गैस की कीमतें देश के विभिन्न जगहों पर स्थानीय टैक्स के अनुपात में ही बढ़ी हैं. सरकार का लक्ष्य हर महीने 25 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ाते हुए केरोसीन से सब्सिडी खत्म करने का है.

वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 92 रुपये घटा दी गई है. इससे पहले एक अप्रैल को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 14.5 रुपये की कटौती की गई थी. नई कीमतें सोमवार से लागू हो गईं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग उपचुनाव पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

जम्मू कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा सीट पर 25 मई को होने जा रहे उपचुनाव को चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है.

आपको बता दें कि श्रीनगर में 9 अप्रैल को भीषण हिंसा के बीच मतदान हुआ था जबकि अनंतनाग में 12 अप्रैल को होने वाला मतदान 25 मई के लिए टाल दिया गया था. माहौल सही नहीं होने और लाॅ-आॅर्डर का हवाला देते हुए इसे एक बार फिर रद्द कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना पुलिस पर लगाया ISIS के नाम से साइट चलाने का आरोप

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना पुलिस पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के नाम से एक फर्जी वेबसाइट चलाने का आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि तेलंगाना पुलिस मुस्लिम युवकों को कट्टरपंथ की ओर मोड़कर उन्हें ISIS से जुड़ने के लिए उकसा रही है.

दिग्विजय सिंह के बयान की केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने निंदा की है, वेकैंया ने कहा कि या तो दिग्विजय अपने आरोपों को सिद्ध करें, नहीं तो माफी मांगें. उन्होंने कहा कि तेलंगाना पुलिस पर दिग्विजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोप बेतुके और तर्कहीन हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×