ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: धारा 377 पर फिर होगा विचार, ठंड से मौत पर सियासत शुरू

जानिए दिनभर की सभी बड़ी खास खबरें, खास अंदाज में 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

राहुल गांधी बहरीन पहुंचे, अध्यक्ष बनने के बाद पहला विदेशी दौरा

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी अपने पहले विदेश दौरे हैं. सोमवार को राहुल बहरीन पहुंचे. राहुल गांधी भारतीय मूल के लोगों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस बिन सलमान अल खलीफा से भी मुलाकात करेंगे.

कांग्रेस पार्टी के मुताबिक, राहुल गांधी का यह दौरा भारतीय मूल के लोगों से उनके साथ मेल-मिलाप बढ़ाने के मकसद से किया जा रहा है. खाड़ी देशों में प्रवासी भारतीयों का सबसे बड़ा समूह रहता है, जिनकी संख्या 35 लाख से अधिक है. पढ़ें पूरी खबर...

दिल्‍ली: ठंड से मौत पर सियासत, ये रही क्‍व‍िंट की ग्राउंड रिपोर्ट

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के चलते 6 दिनों में 40 से ज्‍यादा बेघर लोगों की मौत हो गई. इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली अर्बन शेल्‍टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (DUSIB) के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर सक्षम अफसर नियुक्‍त न करने का आरोप लगाया.

दिल्‍ली में ठंड से मौत के मामले में सियासत गरमाती दिख रही है. द क्‍व‍िंट ने ठंड में शेल्‍टर हाउस के भीतर का हाल जानने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है. पढ़ें पूरी खबर...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने पाकिस्तान को फटकार लगाई तो चीन को क्यों गुस्सा आया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पाक के सदाबहार दोस्त चीन को नागवार गुजरी है. चीन ने कहा है कि आतंक के सवाल पर अमेरिका पाक को कटघरे में खड़ा कर रहा है. चीन अमेरिका के इस रुख के खिलाफ है. पढ़ें पूरी खबर...

समलैंगिक सेक्स को अपराध मानने वाली धारा 377 पर फिर विचार करेगा SC

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा है कि वो समलैंगिक सेक्स को अपराध मानने वाली आईपीसी की धारा 377 पर फिर से विचार करेगा. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने आईपीसी की धारा 377 को बरकरार रखने वाले अपने साल 2013 के आदेश पर पुनर्विचार करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, "हमारे पहले के आदेश पर पुनर्विचार किए जाने की जरूरत है." पढ़ें पूरी खबर...

प्रद्युम्न मर्डर केस: आरोपी छात्र की जमानत याचिका खारिज

गुरुग्राम सेशन कोर्ट ने प्रद्युम्न मर्डर केस में 11वीं क्लास के आरोपी छात्र की जमानत याचिका खारिज कर दी. इस केस की अगली सुनवाई अब 22 जनवरी को होगी. आरोपी छात्र ने 21 नवंबर को गुरुग्राम कोर्ट में दूसरी बार जमानत याचिका दायर की थी. गुरुग्राम के रेयान स्कूल में 8 सितंबर की सुबह 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या की गई थी. उसका शव स्कूल के बाथरूम में मिला था. पढ़ें पूरी खबर...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×