दो सीटों से लड़ेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पिछले कई दिनों से इस सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी. अपने पॉलिटिकल करियर में राहुल अब तक तीन बार अमेठी से ही सांसद रहे हैं. अब पहली बार राहुल गांधी एक साथ दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अमेठी में राहुल गांधी ने कुछ नहीं किया है, यही वजह है कि वो केरल में वायनाड संसदीय सीट की सहारा ले रहे हैं.
अगले 5 वर्षों का फोकस आकांक्षाओं को पूरा करने पर: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम को संबोधित किया. देश के 500 स्थानों पर 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से पीएम मोदी ने कहा कि अब तक हमने देश की व्यवस्था में गड्ढों को भरने का काम किया है और अब आगे आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. मोदी ने कहा, 'पिछले 5 सालों में हमने टॉयलेट, बिजली, पानी, गांवों में रास्ता दिया, रेल, रोड, एयरपोर्ट को पूरा करने की कोशिश की. उसमें जो कमी रह गई है, उसे पूरा करना है और अगले 5 वर्षों का फोकस आकांक्षाओं को पूरा करने का होगा.' उन्होंने कहा कि 2022 तक देश के हर परिवार के पास रहने के लिए पक्का घर होगा.
PAN-आधार लिंक करने की समयसीमा बढ़ी
अगर 31 मार्च तक आपने अपने PAN नंबर से आधार लिंक नहीं किया था तो आपके लिए राहत की खबर है. सरकार ने पैन (PAN) के साथ बायोमेट्रिक आइडेंटिटी नंबर ‘आधार’ को जोड़ने की डेडलाइन छह महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 2019 कर दी है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके पहले लिंकिंग की डेडलाइन 31 मार्च तय की गई थी. तो अगर अभी भी आप अपना पैन आधार से लिंक कराना चाहते हैं, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फिलिंग पोर्टल incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर लिंकिंग कर सकतें हैं.
RCB और RR की अब तक नहीं खोल पाए जीत का खाता
अब बात क्रिकेट के मेले IPL की. रविवार को अपने तीसरे मुकाबले में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स को करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे आ गए. सुपर संडे के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 118 रन से करारी शिकस्त दी. इसके बाद दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ रन से हराकर लीग में जीत की अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. कप्तान महेंद्र सिह धोनी की बिना आउट हुए 75 रनों की पारी और फिर बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. IPL-12 में रविवार तक सभी आठों टीमों ने तीन-तीन मैच खेल लिए हैं. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स ही दो ऐसी टीमें हैं, जो एक भी मैच में जीत का खाता नहीं खोल पाईं.
क्विंट पर लोकसभा चुनाव की ‘हटके’ कवरेज
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए टिकट बंटवारा, नामांकन, प्रचार, भाषण, रैलियां जारी हैं. क्विंट भी इस चुनावी महासंग्राम में इलेक्शन की स्पेशल कवरेज कर रहा है. उत्तर में कश्मीर से दक्षिण में केरल तक और नॉर्थ ईस्ट राज्यों से लेकर पश्चिम में गुजरात तक. देखिए स्पेशल इलेक्शन स्टोरीज, चुनावी किस्से, ग्राउंड रिपोर्ट, चौपाल. तो इस चुनाव लॉग ऑन कीजिए QuintHindi.com और पाइए चुनावी कवरेज का एक अलग एक्सपीरियंस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)