ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:राफेल के दस्तावेजों पर आज फैसला, PM मोदी की EC में शिकायत

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल डील से जुड़े दस्तावेजों पर आज फैसला

राफेल से जुड़े डॉक्यूमेंट पर सरकार का विशेषाधिकार होने के दावे पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. सरकार ने पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वकील प्रशांत भूषण की तरफ से राफेल डील केस में रिव्यू की याचिका रद्द करने की मांग की थी. कोर्ट ने इस पर सभी दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. दरअसल, याचिकाकर्ताओं ने राफेल लड़ाकू विमानों से संबंधित जो दस्तावेज पेश किए हैं, केंद्र सरकार ने उन पर विशेषाधिकार का दावा किया है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इंडियन इविडेंस एक्ट के प्रावधानों के तहत कोई भी संबंधित विभाग की अनुमति के बगैर दस्तावेजों को पेश नहीं कर सकता है.

राहुल भरेंगे अमेठी से पर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी से पर्चा भरने वाले हैं. राहुल के साथ उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी होंगी. नामांकन से पहले कांग्रेस अध्यक्ष एक रोड शो भी करेंगे. माना जा रहा है कि राहुल गांधी के नामांकन के दौरान पार्टी के कई बड़े चेहरे साथ हो सकते हैं. इससे पहले ही राहुल ने वायनाड से भी नामांकन किया है.

0

PM मोदी के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत

चुनाव अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुलवामा हमले पर दिए बयान पर विपक्षी दलों ने ऐतराज जताया है. PM मोदी के खिलाफ कांग्रेस और CPI-M ने शिकायत की है. इन दलों ने PM मोदी पर चुनावी आचार संहिता के उल्लघंन का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है. इसके बाद इलेक्शन कमीशन ने पीएम मोदी के भाषण की रिपोर्ट मांगी है. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी बीजेपी के नेता होने के अलावा देश के प्रधानमंत्री भी हैं. लेकिन वे लगातार चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, विधायक समेत पांच की मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से दो दिन पहले ही मंगलवार को, नक्सलियों के हमले में एक बीजेपी विधायक समेत 5 लोगों की मौत हो गई. नक्सलियों ने कुआकोंडा इलाके में एक आईईडी ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में आने से बीजेपी विधायक भीमा मंडावी, उनके ड्राइवर और 3 निजी सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि विधायक मंडावी एक चुनावी जनसभा के लिए जा रहे थे और उसी समय ये हमला किया गया. बता दें कि कल पहले फेज की वोटिंग होनी है.

IPL में चेन्नई पहुंची टॉप पर

अब बात क्रिकेट के मेले IPL की. मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच हुआ. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया. कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी और इसमें अकेले आंद्रे रसेल ने बिना आउट हुए 50 रनों की अच्छी पारी खेली. इस लक्ष्य को चेन्नई ने सिर्फ 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस टारगेट को हासिल करने में मौजूदा विजेता चेन्नई को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. इस जीत से चेन्नई एक बार फिर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गया है.

वहीं आज IPL में शाम 8 बजे से मुंबई इंडियंस और किंग्स 11 पंजाब के बीच मैच है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×