ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:बंगाल में आज थमेगा चुनाव प्रचार,Facebook Live नियम सख्त

सुनिए आज की बड़ी खबरें

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चित बंगाल में एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार पर EC ने लगाई रोक

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है. आयोग ने पश्चिम बंगाल की 9 संसदीय सीटों पर गुरुवार रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है. इन सभी 9 सीटों पर 19 मई को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत वोटिंग है. चुनाव प्रचार को असल में शुक्रवार शाम पांच बजे खत्म होना था, लेकिन चुनाव आयोग ने समय से पहले ही इस पर रोक लगा दी गई. साथ ही चुनाव आयोग ने एडीजी (सीआईडी) और राज्य के प्रधान सचिव (गृह) को भी हटा दिया है.

दूसरी तरफ चुनाव आयोग के इस फैसले से ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि अमित शाह और पीएम मोदी के कहने पर चुनाव आयोग ने ये एक्शन लिया. ममता ने कहा कि आयोग ने मोदी को उपहार दिया है, जो अभूतपूर्व, असंवैधानिक और अनैतिक है.

प. बंगाल में 16 मई की रात को ही चुनाव प्रचार रोकने के फैसले पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग ने बिना प्रक्रिया का पालन किए सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को पश्चिम बंगाल में रैलियों की इजाजत दी है. बता दें कि आज पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की दो रैली है. चुनाव आयोग ने इन रैलियों के बाद ही रात 10 बजे से राज्य में प्रचार बंद करने का फैसला किया है.

0

मॉनसून लेट, केरल अब 6 जून को एंट्री: मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस साल मॉनसून 5 दिन की देरी से केरल पहुंचेगा. मॉनसून 6 जून को केरल तट से टकराएगा. आम तौर पर मॉनसून यहां 1 जून तक पहुंच जाता है. इसके एक दिन पहले ही मौसम से जुड़ी प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने भी 4 जून तक मॉनसून के केरल पहुंचने के आसार जताए थे. हालांकि मौसम विभाग के अनुमान में चार दिन ऊपर-नीचे हो सकते हैं. हांलाकि मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून के देर से आने से जरूरी नहीं कि इसका सीधा असर बारिश पर पड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में इस बार लग सकता है थोड़ा वक्त

लोकसभा चुनाव के नतीजे और उसके आधिकारिक आंकड़े आने में इस बार थोड़ा वक्त लग सकता है. साथ ही लोकसभा चुनाव में काउंटिंग के दौरान ईवीएम और वीवीपैट में दर्ज मतों के बीच अंतर पाए जाने पर वीवीपैट की गिनती को ही अंतिम माना जाएगा.

बता दें कि चुनाव आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को काउंटिंग के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बार सभी बूथों पर ईवीएम के साथ ही वीवीपैट का भी इस्तेमाल किया गया है.

हर विधानसभा क्षेत्र में पांच ईवीएम और इनसे जुड़े वीवीपैट में दर्ज वोट का मिलान किया जाएगा. लेकिन प्रत्याशी की मांग पर किसी खास ईवीएम और वीवीपैट की भी गिनती की जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक ने कड़े किए लाइव स्ट्रीमिंग के नियम

फेसबुक ने हिंसक वीडियो पर रोक लगाने के लिए नई गाइडलाइन बनाई है. न्यूजीलैंड में क्राइस्‍टचर्च की दो मस्जिदों पर हमले की लाइव स्ट्रीमिंग के बाद फेसबुक ने लाइव स्ट्रीमिंग पर नियम कड़े कर दिए हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट ने बुधवार को कहा कि फेसबुक लाइव की शर्तों का उल्लंघन करने वाले यूजर को तय वक्त के लिए बैन किया जाएगा.

Facebook Live के लिए ‘वन स्‍ट्राइक’ पॉलिसी होगी, यानी एक बार भी नियम तोड़ने पर यूजर दोबारा इस फीचर का इस्‍तेमाल नहीं कर सकेगा. जो नियम बनाए गए हैं, उसके मुताबिक किसी आतंकी संगठन का बयान बिना किसी संदर्भ के साझा करने पर भी यूजर को बैन किया जा सकता है. बता दें कि क्राइस्टचर्च में हुए आतंकी हमले में 50 लोगों की मौत हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×