1. जल्द GST में बड़ी राहत..
लोकसभा चुनावों से पहले सरकार ने जीएसटी में बड़ी राहत देने की तैयारी शुरू कर दी है. इस बात के संकेत देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा, लग्जरी वस्तुओं को छोड़कर जरूरी इस्तेमाल की 99 फीसदी चीजों को 18 फीसदी या इससे कम वाली जीएसटी स्लैब में रखा जाएगा. साथ ही जीएसटी को कारोबारियों के लिए आसान बनाने की कोशिश भी जारी है.
बता दें कि फिलहाल सीमेंट, एसी, डिजिटल कैमरा, 68 सेमी से बड़ी टीवी, कोल्ड ड्रिंक्स, ऑटोमोबाइल, सिगरेट, 5 स्टार या इससे ऊपर के होटल में रहना जैसी 35 चीजें 28% जीएसटी की दायरे में हैं.
2. ISRO का नया कम्युनिकेशन सैटेलाइट तैयार
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी इसरो अपने अगले कम्युनिकेशन सैटेलाइट Gsat-7A को आज लॉन्च करेगा. बताया जा रहा है कि यह सैटेलाइट भारतीय वायुसेना के लिए बहुत खास है. यह इसरो का 35वां कम्युनिकेशन सैटेलाइट है जो Ku-band यूजर्स की कम्युनिकेशन को और भी बेहतर बनाने में मदद करेगा.
Gsat-7A का लॉन्च जीएसएलवी-एफ11 रॉकेट से आज शाम 4:10 बजे श्रीहरिकोटा के लॉन्च पैड से किया जाएगा. जैसे ही यह सैटलाइट जियो ऑरबिट में पहुंचेगा इस कम्युनिकेशन सैटलाइट के जरिए भारतीय वायुसेना के सभी अलग-अलग ग्राउंड रेडार स्टेशन, एयरबेस आपस में इंटरलिंक हो जाएंगे. इससे नेटवर्क आधारित वायुसेना की लड़ने की क्षमता में कई गुणा ज्यादा बढ़ोतरी होगी. Gsat-7A से केवल वायुसेना के एयरबेस ही इंटरलिंक नहीं होंगे बल्कि इसके जरिए ड्रोन ऑपरेशंस में भी मदद मिलेगी.
3. एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है?
तीन राज्यों में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. एनडीए के घटक दल और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) ने भी इशारा किया है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एलजेपी के सांसद चिराग पासवान ने बिहार में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी से अपनी नाराजगी जाहिर की है.
चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा, गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ सें मुलाकात हुई, लेकिन अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है. उन्होंने सीधे-सीधे बीजेपी को चेतावनी दी है कि अगर जल्द सीटों पर बात साफ नहीं होती है तो एनडीए को चुनाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
सीटों के बंटवारे को लेकर पहले ही उपेंद्र कुशवाहा एनडीए का दामन छोड़ने का फैसला ले चुके हैं.
4. मनमोहन का मोदी पर निशाना
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर मीडिया को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं मैं एक साइलेंट पीएम था. लेकिन मैं एक ऐसा पीएम नहीं था जिसे मीडिया से बात करने पर डर लगता था.
मनमोहन सिंह ने अपनी बुक 'चेंजिंग इंडिया' के लॉन्च के मौके पर कहा, 'जो लोग मुझे चुप रहने वाला प्रधानमंत्री कहते थे उनके लिए मेरी ये किताब जवाब की तरह है. मैं कभी भी प्रेस से बात करने से नहीं कतराया. मैं मीडिया से लगातार संपर्क में रहता था और विदेश यात्रा से लौटने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करता था.
बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले कई सालों से मीडिया से दूरी बना रखी है. गुजरात के सीएम रहने के दौरान से ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करना बंद कर दिया था. तभी से मोदी पर मीडिया से दूरी बनाने के आरोप लगते रहे हैं.
5. IPL की नीलामी पूरी, युवराज आखिर में बिक ही गए
आईपीएल के 12वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी खत्म हुई. नीलामी में कुल 351 खिलाड़ियों का नाम सामने आया और 60 खिलाड़ी पर बोलियां लगीं. इसमें कुल 106.80 करोड़ रुपए की खरीदारी हुई. नीलामी में पेसर जयदेव उनादकट ने बाजी मारी और वह सबसे ज्यादा रकम हासिल करने वाले खिलाड़ी बने. हालांकि अनकैप्ड वरुण चक्रवर्ती ने सभी को हैरान किया और वह उनादकट के बराबर 8.4 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में बिके. उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा जबकि वरुण को किंग्स इलेवन पंजाब ने टीम में शामिल किया.
इनके अलावा युवराज सिंह जो पहले राउंड में नहीं बिक पाए थे, दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1 करोड़ में खरीद लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)