ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:ISRO का नया RISAT-2B सैटेलाइट लॉन्च,Instagram से डेटा लीक

सुनिए आज की बड़ी खबरें..

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

RISAT-2B सैटेलाइट लॉन्च, खराब मौसम में भी रख सकता है दुश्मन पर नजर

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने आज रीसेट-2बी सेटेलाइट कामयाबी के साथ लॉन्च कर एक बार फिर इतिहास रच डाला. तमिलनाडु के श्रीहरि‍कोटा से रिसेट-2बी सैटेलाइट को लॉन्च किया गया. ये लॉन्चिंग पीएसएलवी-सी46 से किया गया. ये कारनामा इस लिहाज से भी मायने रखता है, क्योंकि यह रीसेट सैटेलाइट का चौथा सैटेलाइट है. इसकी मदद से दुश्मन देशों पर नजर रखना और आपदा के समय में सही जानकारी इकट्ठा करना आसान हो जाएगा.

रीसेट-2बी सेटेलाइट की मदद से किसी भी मौसम में, चाहे घने बादल हों, मूसलाधार बारिश हो या फिर रात का अंधेरा, ये सही तस्वीर जारी करेगा.

0

कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का केस वापस लेंगे अनिल अंबानी

अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने कांग्रेस नेताओं और नेशनल हेराल्ड अखबार के खिलाफ अहमदाबाद की अदालत में दायर 5,000 करोड़ रुपये के मानहानि मुकदमे को वापस लेने का फैसला किया है. राफेल फाइटर प्लेन डील केस में अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की रिलायंस डिफेंस, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस एयरोस्‍ट्रक्चर कंपनियों ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, ओमन चांडी, अशोक चव्हाण, अभिषेक मनु सिंघवी, संजय निरुपम और नेशनल हेराल्ड अखबार जैसे समाचार संगठनों और कुछ पत्रकारों के खिलाफ मानहानि केस दायर किया था.

ग्रुप ने राफेल बनाने वाली फ्रेंच कंपनी दसॉ एविएशन के साथ अपने ऑफसेट अग्रीमेंट को लेकर छपे लेख और की गई बयानबाजी के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अब उसका कहना है कि चूंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, इसलिए उनसे मुकदमों को वापस लेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव नतीजों से पहले BJP की डिनर डिप्लोमेसी, NDA के 36 सहयोगी दल साथ

चुनाव नतीजों से पहले मंगलवार को बीजेपी द्वारा आयोजित NDA की डिनर बैठक में 36 घटक दलों के नेता शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने बताया कि 3 सहयोगी दल इस डिनर में नहीं पहुंच सके, तो उन्होंने लिखित में अपना समर्थन दिया है. खास बात यह है कि एनडीए की मीटिंग और डिनर डिप्लोमेसी के बाद एक प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया गया और उनकी तारीफ भी की गई.

राजनाथ ने बताया कि NDA ने संकल्प लिया है कि आने वाले कुछ साल में इन्फ्रास्ट्रक्चर में 100 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा. साथ ही कृषि और ग्रामीण विकास में 25 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंस्टाग्राम से 4.9 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक

डेटा चोरी के कई मामलों से फेसबुक के जूझने के बाद अब इसकी फोटो-शेयरिंग सेवा इंस्टाग्राम भी मुश्किल में घिरती दिख रही है. लाखों सिलेब्रिटीज और प्रभावशाली व्यक्तियों का पर्सनल डेटा इंस्टाग्राम के जरिए लीक हो गया है. मुंबई की सोशल मीडिया मार्केटिंग फर्म चैटरबॉक्स ने इस डेटाबेस को ट्रेस किया है.

टेक क्रंच की एक रिपोर्ट में कहा कि डेटाबेस में कई हाई-प्रोफाइल प्रभावशाली व्यक्तियों के 4 करोड़ 90 लाख रिकॉर्ड शामिल थे, जिनमें प्रमुख फूड ब्लॉगर्स, मशहूर हस्तियां और सोशल मीडिया के प्रभावशाली व्यक्ति शामिल हैं.

रिपोर्ट में दावा किया गया है, "हर रिकॉर्ड में पब्लिक डेटा है, जिसमें जानकारी, प्रोफाइल फोटो, फॉलोअर्स की संख्या, लोकेशन और प्राइवेट कॉन्टेक्ट नंबर शामिल हैं."

फिलहाल इंस्टाग्राम ये समझने की कोशिश ही कर रहा है कि हुआ क्या है और क्या किसी थर्ड पार्टी ने अपनी नीतियों का उल्लंघन करते हुए गलत तरीके से इंस्टाग्राम डेटा स्टोर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया रवाना

इंग्लैंड में 30 मई से 12वां क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली इंडियन क्रिकेट टीम कल देर रात इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई. भारत अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेलेगा. वहीं 16 जून को पाकिस्तान के साथ भारत की भिड़ंत होनी है.

मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने कहा है कि यह वर्ल्‍डकप उनके और टीम के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण है. इस बार वर्ल्ड कप में राउंड रॉबिन फॉर्मेट में हर टीम एक-दूसरे से एक-एक मैच खेलेगी. 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच होंगे. फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें