ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

QPodcast:कांग्रेस का वादा-गरीबों को 72000₹ सालाना,VVPAT पर SC सख्त

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल का ऐलान, कांग्रेस की बनी सरकार तो गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये मिलेंगे

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी सरकार बनाती है, तो देशभर के 20% गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये मिलेंगे. इस स्कीम से करीब 25 करोड़ लोगों को सीधे फायदा होगा. राहुल ने कहा कि ये पैसे न्यूनतम आमदनी गारंटी के तहत दिए जाएंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि यह स्कीम 'गरीबी पर अंतिम प्रहार' साबित होगी. उन्होंने कहा कि यह स्कीम उन लोगों के लिए मददगार साबित होगी, जिनकी इनकम 12,000 रुपये प्रति महीने से कम है. इस स्कीम के तहत गरीब परिवार को हर महीने 6 हजार रुपये दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- क्या राहुल गांधी की मिनिमम गारंटी स्कीम गेमचेंजर साबित होगी?

0

सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग से सवाल- 50% वीवीपैट मिलान में परेशानी क्या है?

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को चुनाव आयोग को निर्देश दिए कि आगामी लोकसभा चुनाव में VVPAT मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए. कोर्ट ने कहा कि यह मतदाताओं की संतुष्टि का सवाल है और इसे चुनाव प्रक्रिया पर सवाल के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.

सीजेआई रंजन गोगोई और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने कहा, "कोई भी संस्था, चाहे वह न्यायपालिका ही क्यों न हो, खुद को सुधार से अलग नहीं रख सकती है." बेंच ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है कि वह VVPAT मशीनों की संख्या बढ़ा सकता है या नहीं.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों के 21 नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र में VVPAT मशीनों से निकलने वाली कम से कम 50 प्रतिशत पर्चियों को चेक किया जाए.

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए बेंच ने चुनाव आयोग से कहा कि वह शपथपत्र दायर कर कारण बताए कि चुनावों की पारदर्शिता को लेकर वह इतना आश्वस्त क्यों है. कोर्ट ने चुनाव आयोग को 28 मार्च शाम चार बजे तक का वक्त दिया है. मामले की अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एपल का पेमेंट कार्ड सर्विस क्रेडिट कार्ड को देगा टक्कर

एपल ने अपने 'शो टाइम' इवेंट में कई नई सर्विस और प्रोडक्ट लॉन्च किए. कंपनी ने पेमेंट के लिए एपल पे, एपल कार्ड, एपल टीवी, वीडियो स्ट्रीमिंग और खबरों के लिए एक नई सेवा 'न्यूज प्लस' लॉन्च की है. कंपनी ने एक नई पेमेंट कार्ड सर्विस का ऐलान किया जिसे एपल कार्ड कहते हैं. यह कार्ड अपने आप में अनोखा होगा, क्योंकि इस कार्ड का न नंबर होगा, न सीवीवी, न एक्सपायरी डेट और न ही इसमें किसी सिग्नेचर की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए कहीं बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. आईफोन यूजर्स इस कार्ड से दुनिया के किसी भी देश में आसानी से पेमेंट कर सकेंगे. एपल कार्ड की एक और खासियत है कि इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा और कोई लेट फीस भी नहीं होगी.

कंपनी ने खबरों के लिए एक नई सेवा 'न्यूज प्लस' लॉन्च की है. एपल न्यूज प्लस में मैगजीन का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी के मुताबिक इसमें दुनिया भर से 300 मैगजीन्स का सपोर्ट दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL: दिल्ली कैपिटल्स और धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स में भिड़ंत आज

अब बात IPL की. सोमवार को हुए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने इतिहास रचते हुए राजस्थान को उसी के घर में मात दे दी है. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में पंजाब ने अपना पहला मैच 14 रन से जीत लिया. पिछले 12 सालों में राजस्थान के मैदान में राजस्थान के खिलाफ पंजाब की ये पहली जीत है. पहली पारी खेलते हुए पंजाब ने राजस्थान के सामने 185 रनों का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 170 रन पर सिमट गई.

वहीं आज दिल्ली कैपिटल्स और धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स में भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमें इस सीजन में अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2019: राजस्थान में किंग्स-XI का राज, 14 रन से जीता मैच

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×