ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:अयोध्या में VHP की धर्मसभा, टीवी- फ्रिज होगा महंगा

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा हुई

राजनीति का अखाड़ा बन चुकी अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की रविवार को धर्मसभा हुई. जिसमें कई हिंदू संगठनों के लाखों लोग और संतों ने हिस्सा लिया. पहले ही सैकड़ों की तादाद में लोग यहां पहुंच चुके थे. यह देखते हुए पूरी अयोध्या नगरी एक किले में तब्दील हो गई है. पूरे इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं. अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के बाद रविवार को शिव सेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव के समय सभी दल राम-राम करते हैं और उसके बाद सभई आराम करते हैं. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. लेकिन पीएम मोदी ने अयोध्या विवाद को नया मोड़ दे दिया है. PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस 2019 में लोकसभा चुनाव तक अयोध्या में राम मंदिर पर सुनवाई नहीं चाहती है. वहीं RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा समाज केवल कानून से नहीं चलता है और न्याय में देरी भी अन्याय के बराबर है.

भारत ने जीत के साथ सीरीज बराबर की

तीसरे और आखिरी T20 मैच में भारत ने कप्तान कोहली के शानदार 61 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली है. कोहली के साथ क्रीज पर कार्तिक 22 रन बनाकर नॉट आउट रहे. टीम इंडिया ने 2 बॉल रहते ही मैच जीत लिया. कोहली ने आखिरी ओवर की तीसरी और चौथी बॉल पर लगातार दो चौकों के जरिए भारत को जीत दिलाई. इसी के साथ तीन मैचों की T-20 सीरीज 1-1 से बराबरी के साथ खत्म हो गई.

टीवी फ्रिज अगले महीने से 7% तक महंगे हो सकते हैं

दिसंबर महीने से टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम महंगे हो सकते हैं. रुपए में गिरावट और सीमा शुल्क में बढ़ोतरी से इन उत्पादों की लागत बढ़ी है. इससे परेशान कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली कंपनियां 5-7% दाम बढ़ाने का फैसला कर सकती हैं. त्योहारी सीजन में कंपनियों बढ़ी लागत का बोझ खुद ही उठा लिया था.

1जनवरी से ATM और क्रेडिट कार्ड नहीं करेंगे काम

अगर आपके पास भी एटीएम (डेबिट) और क्रेडिट कार्ड है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक 1 जनवरी से मैग्‍नेटिक स्ट्रिप वाला कार्ड काम करना बंद कर देगा. इस वक्त देश में दो तरह के एटीएम इस्तेमाल में हैं. मैग्नेटिक स्ट्राइप वाला और चिप कार्ड वाला. लेकिन मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड को सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं माना जा रहा है और यही बंद हो जाएगा.

26/11 आतंकी हमले को 10 साल पूरे

आज मुंबई पर हुए आतंकी हमले को हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं, 26 नवंबर 2008 की रात जैसे कहर मुंबई पर टूट पड़ा. पड़ोसी पाकिस्तान से 10 आतंकी भारत की सीमा में घुसे और अंधाधुंध हमले कर सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया. कई जिंदगियां खत्म हो गईं. जो बच गईं, वो जिस्म से लेकर जेहन तक के जख्मों को साथ लिये जी रही हैं. उस रात का खौफ, वो यादें अब भी झकझोर देती हैं.

अब हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर आपके पास कोई सजेशन हो तो आप हमें Hindi@theQuint.com पर लिख सकते हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×