पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात
व्हाइट हाउस में ज्वाइंट स्टेटमेंट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ एक साथ लड़ाई की बात कही. ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि आतंकवाद और आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाहों को खत्म करना हमारी प्राथमिकता है. किसी देश को आतंकवाद के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल रोकना होगा. दोनों नेताओं के बीच डेलिगेशन लेवल की मीटिंग हुई.
अमेरिका के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे नीदरलैंड के लिए रवाना हो चुके हैं. पीएम नीदरलैंड में प्रधानमंत्री मार्क रूटे, वहां के राजा विलेम एलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा से मुलाकात करेंगे.
पीएम मोदी और प्रधानमंत्री मार्क की ये दूसरी मुलाकात होगी. इससे पहले साल 2015 में मार्क रूट दो दिनों के लिए भारत दौरे पर आए थे.
अमेरिका ने सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक से ठीक पहले अमेरिका ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के नेता सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सितंबर, 2016 में सलाहुद्दीन ने कश्मीर मसले की किसी शांतिपूर्ण समाधान की कोशिश को बाधित करने का संकल्प लिया था और अधिक से अधिक कश्मीरी युवाओं को आत्मघाती हमलावर बनाने की चेतावनी दी थी.
भारत ने मई 2011 में पाकिस्तान को 50 मोस्ट वांटेड लोगों की सूची सौंपी थीं. इस सूची में सलाहुद्दीन का भी नाम है.
मीरा कुमार बुधवार को नामांकन करेंगी
विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार अपना नामांकन बुधवार को दाखिल करेंगी. नामांकन दाखिल करने का बुधवार आखिरी दिन है. मीरा कुमार जब अपना नामांकन दाखिल करेंगी तब उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित दूसरे वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे.
मीरा कुमार का समर्थन कर रहीं 16 पार्टियों के नेताओं में से नामांकन दाखिल करते समय शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, माकपा के सीताराम येचुरी और राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद के भी रहने की उम्मीद है.
सिक्किम में भारतीय सीमा के अंदर घुसे चीनी सैनिक
सिक्किम सेक्टर में भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों और चीनी सैनिकों के बीच सोमवार को झड़प हुई. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारत के सिक्किम सेक्टर में घुसकर दो बंकर भी तबाह कर दिए हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के सैनिकों के बीच यह रस्साकशी सिक्किम के डोका ला जनरल एरिया में पिछले दस दिनों से चल रही है.
इस इलाके में चीनी सैनिकों को भारतीय क्षेत्र में आगे बढ़ने से रोकने के लिए भारतीय सैनिकों को काफी संघर्ष करना पड़ा है. वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनियों को रोकने के लिए भारतीय सैनिकों ने मानव श्रृंखला बनाई. इनमें से कुछ जवानों ने घटना की वीडियोग्राफी की और तस्वीरें उतारीं.
सलमान खान की ट्यूबलाइट नहीं कमा पाई 100 करोड़
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट इस बार वीकेंड और ईद पर 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. जहां सलमान की फिल्में पहले ही 3-4 दिनों में 100 करोड़ की कमाई पूरी कर लेती थी, लेकिन इस बार फिल्म ट्यूबलाइट की लाइट नहीं जल पाई.
ट्यूबलाइट ने पहले तीन दिनों में 64.77 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी कि रौजाना औसतन 21 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. जबकि इससे पहले सलमान की फिल्म सुल्तान, बजरंगी भाईजान ने रिलीज होने के पहले ही तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)