1. सबरीमाला मंदिर में मची भगदड़ से 40 श्रद्धालु घायल, 3 गंभीर
केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में रविवार रात भगदड़ मच जाने से 40 श्रद्धालु घायल हो गए. इनमें तीन की हालत गंभीर है. राज्य के देवासम मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने कहा कि हालात पर काबू पा लिया गया है.
मंदिर प्रशासन का कहना है कि दो महीने तक चलने वाले सबरीमाला महोत्सव में सोमवार का दिन ज्यादा महत्वपूर्ण है और इस वजह से भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे. रस्सी से बना बैरिकेड टूट जाने की वजह से लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे भगदड़ मच गई.
2. बेनामी संपत्तियों के खिलाफ जल्द लागू होगा कानून: मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद गलत काम करने वाले भ्रष्ट लोगों को बेनकाब करने के लिए जनता के समर्थन की सराहना की. उन्होंने रविवार को वादा किया कि भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए बेनामी संपत्तियों के खिलाफ बने कानून को अमल कराया जाएगा.
पीएम मोदी ने बताया, “यह कानून 1988 में बना था, लेकिन इसके किसी भी नियम को न तो कभी बनाया गया और न ही इसकी कोई अधिसूचना जारी हुई. इसे निष्क्रिय छोड़ दिया गया.”
पीएम मोदी ने कुछ 'ऐसे लोगों का भी उल्लेख किया जो भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की लड़ाई के जवाब में नए-नए तरीके और उपाय' ढूंढ रहे हैं.
3. हरियाणा और छत्तीसगढ़ में 'दंगल' टैक्स फ्री
हरियाणा और छत्तीसगढ़ में आमिर खान की हिंदी फिल्म 'दंगल' को प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के मद्देनजर इसे टैक्स फ्री किया गया है.
नीतेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'दंगल' पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है. आमिर खान ने इस फिल्म में महावीर की भूमिका निभाई है जो कि हरियाणा के भिवानी के रहने वाले हैं.
फिल्म में दिखाया गया है कि महावीर ने सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए अपनी बेटी गीता और बबिता फोगाट को पुरुष वर्चस्व वाले मुक्केबाजी खेल के लिए प्रोत्साहित किया.
4. सपा ने गायत्री प्रजापति को बनाया राष्ट्रीय सचिव
उत्तर प्रदेश कैबिनेट के विवादित मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव घोषित कर दिया गया है. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने रविवार को यह फैसला लिया.
अखिलेश यादव ने प्रजापति के खिलाफ करप्शन के आरोपों के चलते उन्हें कैबिनेट से बाहर करने का फैसला लिया था. फिलहाल, वो परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
सितंबर में चाचा शिवपाल यादव के साथ मतभेदों के चलते अखिलेश ने प्रजापति को निशाने पर लिया था. उस वक्त उनपर खनन मंत्रालय का जिम्मा था. इसके बाद अपने पिता मुलायम सिंह यादव के दखल के बाद अखिलेश ने उन्हें कैबिनेट में वापस ले लिया था.
5. पाकिस्तान ने 220 भारतीय मछुआरों को रिहा किया
पाकिस्तान ने रविवार को 220 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है. हाल के समय में सीमा पार आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर संबंधों में आए तनाव के बीच यह एक सद्भावना की पहल है.
कराची के मालिर जेल के जेल अधीक्षक हसन सेहतो ने बताया कि मालिर जेल से रिहा किए गए 220 मछुआरों को अवैध रूप से पाकिस्तानी जल सीमा में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने इन्हें रिहा करने का फैसला किया. मछुआरे लाहौर जाने वाली रेलगाड़ी में सवार हुए, जहां से उन्हें वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
सेहतो के अनुसार अब भी 219 मछुआरे उनकी हिरासत में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)