ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: लखनऊ में PM मोदी की रैली, पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी

पढ़िए सोमवार सुबह की बड़ी खबरें.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. पेट्रोल 1.29 रुपये, डीजल 97 पैसे महंगा

इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1.29 रुपये और 97 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और अन्य राज्यों में रविवार की आधी रात से लागू कर दी गई है.

आईओसी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की मौजूदा कीमतों और रुपये और डॉलर की एक्स्चेंज रेट के चलते पेट्रोल और डीजल की रेट बढ़ाई गई है.

सोमवार से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.60 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.13 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 76.91 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 70.07 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

वहीं डीजल की कीमत दिल्ली में 57.82 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 63.61 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 60.06 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 59.47 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. नोटबंदी के 50 दिन बाद लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली

नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद आज पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ में परिवर्तन महारैली को संबोधित करेंगे. यह रैली लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगी. साल 2017 में नरेंद्र मोदी की यह पहली रैली होगी.

उम्मीद लगाई जा रही है कि लखनऊ की अपनी रैली में नरेंद्र मोदी कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं. साल 2017 में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव भी होने हैं.

साथ ही समाजवादी पार्टी और यादव परिवार में चल रहे विवाद पर भी पीएम नरेंद्र मोदी निशाना साध सकते हैं.

3. अब साइकिल को लेकर हो सकती है समाजवादी पार्टी में तकरार

समाजवादी परिवार में पिता मुलायम सिंह और बेटे अखिलेश यादव में खींचतान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ते विवाद को देखते हुए यह माना जा रहा है कि पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल को लेकर अब अखिलेश और मुलायम के बीच तकरार शुरू हो सकती है.

अब दोनों ही गुट अपने अपने प्रत्यावेदन लेकर चुनाव आयोग से गुहार लगा सकते हैं. अगर पार्टी के दो टुकड़े होते हैं तो फिर चुनाव आयोग इस बात का फैसला करेगी कि साइकिल चुनाव चिह्न किसके पास रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. एसबीआई ने की कर्ज पर ब्याज दर में 0.9 फीसदी कटौती

नोटबंदी के बाद बैंक में बड़ी मात्रा में जमा हुई राशि के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने रविवार को अपनी विभिन्न परिपक्वता अवधि की बेंचमार्क लोन रेट में 0.9 फीसदी की कटौती की घोषणा की. मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 90 बेसिक अंकों की कटौती की गई.

एमसीएलआर के 100 बेसिक अंक एक फीसदी इंटरेस्ट रेट के बराबर होते हैं. बैंक इसी एमसीएलआर के आधार पर लोन रेट तय करती हैं.

एसबीआई ने एक दिन के कर्ज के लिए ब्याज दर 8.65 प्रतिशत से घटाकर 7.75 प्रतिशत कर दी है. एक महीने के कर्ज के लिए ब्याज दर 7.85 फीसदी, तीन महीने के कर्ज के लिए 7.9 फीसदी और छह महीने के कर्ज के लिए ब्याज दर 7.95 फीसदी कर दिया गया है.

सालाना लोन रेट 8.9 फीसदी से घटाकर 8.0 फीसदी किया गया. नया इंटरेस्ट रेट रविवार से लागू कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. इस्तांबुल क्लब हमले में 2 भारतीयों की मौत

तुर्की के शहर इस्तांबुल में रविवार तड़के एक नाइट क्लब में नए साल की पार्टी के दौरान एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर 39 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. हमले में 69 लोग घायल हो गए.

मारे गए 39 लोगों में दो भारतीय नागरिक हैं. हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों की पहचान अबीस हसन रिजवी और खुशी शाह के तौर पर हुई. अबीस पूर्व राज्यसभा सदस्य और मुंबई के बांद्रा के जानेमाने बिल्डर अख्तर हसन रिजवी के पुत्र हैं जबकि खुशी गुजरात की रहने वाली हैं.

ये हमला व्यस्त बेसिक्तास इलाके के रीना नाइटक्लब में हुआ. कहा जा रहा है कि हमले के समय क्लब में 700 लोग थे.

फिलहाल किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अधिकारी इसे आतंकियों की करतूत बता रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की तलाश जारी है.

अमेरिका ने इसे साल 2017 का पहला आतंकवादी हमला करार दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×