रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व प्रमुख रघुराम राजन अब बैंक ऑफ इंग्लैंड के गर्वनर बन सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक ऑफ इंग्लैंड के नये गर्वनर पद की दौड़ में शामिल होने वाली संभावित हस्तियों में रघुराम राजन का भी नाम है.
‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की सरकार ने बैंक ऑफ इंग्लैंड के नये गवर्नर की तलाश शुरू कर दी है. नया गवर्नर अगले साल से कार्यभार संभालेगा.
जून 2019 में खत्म हो रहा है मौजूदा गर्वनर का कार्यकाल
ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक के मौजूदा गवर्नर मार्क कार्ने का कार्यकाल जून 2019 को समाप्त हो रहा है. कार्ने ने 2013 में कार्यभार संभाला था. वे बीते तीन दशकों में इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले विदेशी हैं. देश के वित्तमंत्री फिलिप हेमंड ने अब संकेत दिया है कि कार्ने के उत्तराधिकारी की तलाश जारी है और अगला गवर्नर भी विदेशी हो सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जाने माने अर्थशास्त्री और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को आकर्षित करना बड़ी बात होगी.’ रिपोर्ट के मुताबिक, संभावित दावेदारों में भारतीय मूल की ही एक और हस्ती सृष्टि वाडेरा भी शामिल हैं.
जानें कौन हैं रघुराम राजन?
- रघुराम राजन का जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था.
- उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल से हुई.
- बाद में उन्होंने आईआईटी दिल्ली से साल 1985 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया.
- साल 1987 में उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री ली.
- राजन ने साल 1991 में एमआईटी यूनिवर्सिटी से 'एसेज ऑन बैंकिंग' में पीएचडी की.
- 4 सितंबर 2013 को यूपीए-2 के कार्यकाल में वह आरबीआई के गवर्नर बने.
RBI के गवर्नर रह चुके हैं राजन
रघुराम राजन इस समय शिकागो यूनिवर्सिटी के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर हैं. वह सिंतबर 2013 से लेकर सिंतबर 2016 तक आरबीआई के गवर्नर थे. राजन आईएमएफ के पश्चिमी देशों से बाहर से आने वाले और सबसे कम उम्र के पहले मुख्य अर्थशास्त्री और अनुसंधान निदेशक रहे हैं.
राजन बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के वाइस चेयरमैन के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)