ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनीति में नहीं आएंगे रघुराम राजन, ठुकराया AAP का ऑफर

ऐसी खबरें आ रही थीं कि आम आदमी पार्टी रघुराम राजन के संपर्क में है और उन्हे राज्यसभा में भेजना चाहती है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की ओर बयान जारी कर ये कहा गया है कि उनका राजनीति में आने को कोई इरादा नहीं हैं. दरअसल ऐसी खबर थी कि आम आदमी पार्टी ने रघुराम राजन को राज्यसभा सीट का प्रस्ताव दिया है. राज्यसभा में दिल्ली की अगले साल जनवरी में खाली हो रही तीन सीटों पर पार्टी के किसी नेता को उम्मीदवार नहीं बनाये जाने की खबर थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रघुराम राजन के ऑफिस से बयान जारी कर कहा गया है-

प्रोफेसर रघुराम राजन भारत में शिक्षा से जुड़ी कई गतिविधियों में शामिल हैं, लेकिन फिलहाल उनका शिकागो युनिवर्सिटी में अपनी फुल टाइम नौकरी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है.

जनवरी में है चुनाव

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि आम आदमी पार्टी रघुराम राजन के संपर्क में है और उन्हे राज्यसभा में भेजना चाहती है. रघुराम राजन ने बयान जारी कर इन सारी खबरों पर विराम लगा दिया है.

दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस के जनार्दन द्विवेदी, डा. कर्ण सिंह और परवेज हाशमी सांसद हैं. इनका कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म हो रहा है. इन तीनों सीटों पर दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में 66 विधायकों वाली आप के तीनों उम्मीदवारों की जीत तय है.

आप में हैं कई दावेदार

आम आदमी पार्टी में कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष और दिलीप पांडेय जैसे बड़े नेता राज्यसभा के लिए उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसी खबरें थीं कि रघुराम राजन के राज्यसभा में जाने से पार्टी के भीतर मची घमासान पर काबू पाया सकेगा.

रघुराम राजन को 2012 में मनमोहन सिंह की सरकार में प्रमुख आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया था. 2013 में वो रिजर्व बैंक के गवर्नर बने थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×