ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI ‘रिश्वतकांड’: पीएम पर बरसे राहुल,अस्थाना को कहा मोदी का चहेता

राहुल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि सीबीआई राजनीतिक दुश्मनी निभाने का हथियार बन गई है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

CBI के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में केस दर्ज होते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है- पीएम के फेवरेट, गुजरात कैडर ऑफिसर, गोधरा एसआईटी में चर्चित, सीबीआई में नंबर दो अब रिश्वत कांड में फंस गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि सीबीआई राजनीतिक दुश्मनी निभाने का हथियार बन गई है. ये संस्था लगातार गिरावट की ओर है.

CBI ने अपने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में केस दर्ज किया है. आरोप है कि अस्थाना ने मांस कारोबारी मोईन कुरैशी से जुड़े एक मामले में जिस एक आरोपी के विरुद्ध वह जांच कर रहे थे, उससे उन्होंने रिश्वत ली थी. दो महीने पहले अस्थाना ने कैबिनेट सचिव से सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ यही शिकायत की थी.

CBI ने दर्ज किया केस

सीबीआई ने सतीश साना की शिकायत के आधार पर स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना के खिलाफ केस दर्ज किया है. मांस कारोबारी मोईन कुरेशी की कथित संलिप्तता से जुड़े 2017 के एक मामले में जांच का सामना कर रहे साना ने आरोप लगाया कि अस्थाना ने उसे क्लीनचिट दिलाने में कथित रूप से मदद की. सीबीआई ने बिचौलिया समझे जाने वाले मनोज प्रसाद को भी 16 अक्टूबर को दुबई से लौटने पर गिरफ्तार किया था. हालांकि जांच एजेंसी ने इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है.

ये भी पढ़ें-

CBI स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ FIR, घूस लेने का आरोप

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें