ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेठी में बोले राहुल, साबित कर दूंगा मोदी चौकीदार नहीं ‘चोर’ हैं

राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर 24 और 25 सितंबर को अमेठी में रहेंगे

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में हैं. अमेठी में भी राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने राफेल डील की पूरी कहानी लोगों को सुनाते हुए कहा कि मोदी सरकार में देश का विकास नहीं बल्कि, सिर्फ चुनिंदा उद्योगपतियों का विकास हुआ है. अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''आपको याद होगा, मोदीजी ने कहा था कि वह देश के प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते, वह देश के चौकीदार बनना चाहते हैं. आज मैं आपको देश के उसी चौकीदार की कहानी सुनाता हूं. बड़ी मजेदार कहानी है.’'

3:50 PM , 25 Sep

पीएम मोदी ने अंबानी को दे दिया जनता का पैसाः राहुल गांधी

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:49 PM , 25 Sep

जबाव दें पीएम मोदी, अनिल अंबानी को क्यों दिया कॉन्ट्रेक्टः राहुल गांधी

0
2:42 PM , 25 Sep

साबित कर दूंगा कि मोदी 'चौकीदार' नहीं 'चोर' हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर राफेल मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा. उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ शुरुआत हुई है, हम साबित कर देंगे कि मोदी चौकीदार नहीं चोर हैं. राहुल ने कहा नरेंद्र मोदी के जो काम हैं, राफेल, ललित मोदी, विजय माल्या, नोटबंदी, इन सब में चोरी हुई है. एक-कर कर हम दिखा देंगे कि नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं हैं, वह चोर हैं.

1:18 PM , 25 Sep

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

राहुल गांधी के अमेठी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचते ही विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. राहुल गांधी को निगरानी समिति की बैठक में भाग लेना था. जैसे ही वो कलेक्ट्रेट के पास पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाने लगे. इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 24 Sep 2018, 10:19 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×