ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल की सीबीआई जांच हुई तो पीएम मोदी पकड़े जाएंगे: राहुल

राफेल और सीबीआई विवाद पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई विवाद पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधे आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाना असंवैधानिक और आपराधिक है. उन्होंने कहा कि वर्मा को रात के 2 बजे इसलिए हटाया गया क्योंकि पीएम मोदी को फंस जाने का डर था.

राहुल ने कहा कि पीएम जानते हैं कि सीबीआई की कार्रवाई हो गई तो उनका भ्रष्टाचार पकड़ लिया जाएगा.

प्रधानमंत्री की रिएक्शन घबराहट वाली है, परेशानी वाली है. एचएएल से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी की जेब में डाला गया, एक अपराध को छिपाने के लिए एक अपराध को छिपाने के लिए दूसरा, तीसरा, चौथा क्राइम किया गया है. एक दिन नरेंद्र मोदी पकड़े जाएंगे, विपक्ष और देश उन्हें छोड़ेगा नहीं.
राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
6:16 PM , 25 Oct

'पीएम अपना गला बचाने के लिए हर संस्था का गला दबाने की कोशिश करेंगे'

राहुल गांधी ने कहा,

  • पीएम अपनी गर्दन बचाने के लिए हर संस्था और व्यक्तियों को दबाने की कोशिश करेंगे
  • प्रधानमंत्री फ्रांस गए तो अनिल अंबानी भी उनके साथ गए.
  • पीएम ने किसी को भरोसे में नहीं लिया और मनमाने तरीके से कॉन्ट्रैक्ट बदल दिया
  • फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने साफ कहा कि उन्हें अनिल अंबानी से समझौते के लिए मजबूर किया गया
  • अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा इस मामले को अदालत में ले गए हैं
  • भ्रष्टाचार का सीधा मामला है, कोई जटिलता नहीं है. पुराने करार तो पीएम ने तोड़ा किसी को नहीं मालूम
  • जिस दिन सीबीआई में राफेल की जांच हो गई उसी दिन प्रधानमंत्री गए
  • जांच को रोकने के लिए पीएम को जो करना पड़ा करेंगे क्योंकि इस मामले में वो अनुभवी आदमी है
  • प्रधानमंत्री को हम छोड़ने वाले नहीं है.. उनको मालूम है कि जांच होने देने आत्महत्या करने जैसा है
  • अगर पीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं तो मैं भी आपके साथ बैठकर पीएम से तीन सवाल पूछूंगा
  • मोदी एक दिन पकड़े जाएंगे ये तो तय है
  • आप इनका चेहरा देखेंगे तो सच्चाई पता लग जाएगी, पूरे देश को पता लग जाएगा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:03 PM , 25 Oct

मोदीजी ने अनिल अंबानी की जेब में जनता का पैसा डाला है: राहुल गांधी

राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस की कुछ अहम बातें

  • जनता और सरकार का पैसा नरेंद्र मोदी जी ने अनिल अंबानी की जेब में डाला है
  • 2 बजे रात को सीबीआई डायरेक्टर को हटाने की वजह थी कि जो दस्तावेज डायरेक्टर के पास थे वो ले लिए गए
  • सीबीआई डायरेक्टर की जासूसी भी की जा रही है
  • सरकार सभी की जासूसी कर रही है.
  • सीबीआई डायरेक्टर को अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेजा गया है
  • सीबीआई डायरेक्टर को प्रधानमंत्री हटा नहीं सकते उन्हें पीएम, चीफ जस्टिस और विपक्ष के नेता की कमेटी ही हटा सकती है
  • प्रधानमंत्री ने दावा किया कि वो चौकीदार हैं, पर उन्होंने भ्रष्टाचार किया है.
  • पीएम जानते हैं कि सीबीआई की कार्रवाई हो गई तो उनका भ्रष्टाचार पकड़ लिया जाएगा
  • प्रधानमंत्री की रिएक्शन घबराहट वाली है, परेशानी वाली है.
  • एचएएल से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी की जेब में डाला गया
  • एक अपराध को छिपाने के लिए दूसरा, तीसरा, चौथा क्राइम किया गया है
  • एक दिन नरेंद्र मोदी पकड़े जाएंगे, विपक्ष और देश उन्हें छोड़ेगा नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

5:59 PM , 25 Oct

भ्रष्टाचार की जांच करने जा रहे थे वर्मा इसलिए हटाया: राहुल गांधी

सीबीआई राफेल डील पर प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार की जांच करने जा रहे थे. सीबीआई डायरेक्टर राफेल मामले में जांच शुरू करने जा रहे थे. ऐसे में प्रधानमंत्री ने घबराहट में कार्रवाई की. सीबीआई डायरेक्टर अगर अपनी जांच आगे बढ़ाते तो प्रधानमंत्री और अनिल अंबानी के रिश्तों का पर्दाफाश हो जाता
राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
5:53 PM , 25 Oct

असंवैधानिक-गैरकानूनी है सीबीआई डायरेक्टर को हटाना: राहुल गांधी

सीबीआई डायरेक्टर को हटाने या बनाने का काम 3 लोगों की कमेटी का काम है. सीबीआई डायरेक्टर को पीएम ने रात 2 बजे हटायाये संविधान का उल्लंघन है, ये चीफ जस्टिस का अपमान है. भारत के लोगों का अपमान है. ये अवैध और आपराधिक है. सबसे बड़ा सवाल रात के 2 बजे क्यों किया गया? दिन में क्यों नहीं
राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 25 Oct 2018, 5:51 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×