ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा शहीदों के घर पहुंचे राहुल-प्रियंका, परिवार को लगाया गले

नेताओं ने शहीद जवान के परिजनों से बात की और श्रद्धांजलि अर्पित की

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बुधवार को यूपी के शामली पहुंचे. यहां राहुल, प्रियंका और दूसरे कांग्रेसी नेताओं ने पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवान अमित कुमार कोरी और प्रदीप कुमार के परिवारवालों से मुलाकात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने कहा कि दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी शहीदों के परिवारवालों के साथ है.

रास्ते में ढाबे पर पी चाय

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम

इससे पहले कांग्रेसी नेताओं का काफिला रास्ते में कैराना इलाके के शिवशक्ति ढाबे पर अचानक रुक गया. राहुल और प्रियंका के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे. ढाबे पर नेताओं ने चाय की चुस्कियां लीं. इस बीच लोगों ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी ली और प्रियंका ने वहां मौजूद महिलाओं से बातचीत की. इस दौरान फेसबुक लाइव भी किया गया जिसमें राहुल और प्रियंका ढाबे पर लोगों से बात करते नजर आए.

0

परिवारवालों को लगाया गले

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में यूपी के शामली जिले ने अमित कुमार और प्रदीप कुमार को खो दिया था. बुधवार को अमित के घर श्रद्धांजलि सभा थी जहां राहुल, प्रियंका और दूसरे कांग्रेस नेता पहुंचे.

नेताओं ने शहीद जवान के परिजनों से बात की और श्रद्धांजलि अर्पित की
उत्तर प्रदेश में शामली जिले के शहीद प्रदीप कुमार की तस्वीर को नमन करते राहुल गांधी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

श्रद्धांजलि सभा के बाद कांग्रेस नेता प्रदीप कुमार के घर पहुंचे और उनके परिवारवालों को गले लगाकर ढांढस बंधाया.

नेताओं ने शहीद जवान के परिजनों से बात की और श्रद्धांजलि अर्पित की
शहीद प्रदीप के परिवारवालों के साथ राहुल गांधी 
(फोटो: क्विंट हिंदी)
नेताओं ने शहीद जवान के परिजनों से बात की और श्रद्धांजलि अर्पित की
शहीद प्रदीप के परिवारवालों के साथ प्रियंका गांधी 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत हुई थी जिनमें करीब 12 उत्तर प्रदेश के थे. विस्फोटक से भरी गाड़ी को सीआरपीएफ के काफिले में आतंकियों ने घुसाकर आत्मघाती विस्फोट किया था. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. ये संगठन पाकिस्तान से आतंकी वारदातों को अंजाम देता है, वहीं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का कहना है कि उन्हें अब भी जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई के लिए भारत से सबूत चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×