ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल पर राहुल ने पूछा-कर्ज में डूबे अनिल अंबानी से क्यों हुई डील

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल पहली बार राजस्थान गए हैं, जहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

जयपुर रैली में राहुल के भाषण की बड़ी बातें

* संसद में राफेल डील के घोटाले पर नहीं बोलते हैं पीएम मोदी

* ससंद में भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी ने मुझसे एक बार भी आंख नहीं मिलाई क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार किया

* फ्रांस के साथ राफेल सौदे के लिए अनिल अंबानी को मोदी साथ लेकर क्यों गए?

* अनिल अंबानी ने अपने जीवन में एक प्लेन नहीं बनाया, उनपर 45 हजार करोड़ का कर्ज. राफेल सौदे से 7 दिन पहले बनी कंपनी को मिला कॉन्ट्रैक्ट

* 520 करोड़ के विमान को 1600 करोड़ में क्यों खरीदा?

* क्या कभी मोदी को किसी किसान से गले मिलते देखा है क्या?

* केंद्र सरकार किसानों की बात करती है लेकिन वो रोज आत्महत्या कर रहे हैं

राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने बिगुल फूंक दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को राजस्थान पहुंचे और राजधानी जयपुर में 13 किलोमीटर लंबा रोड-शो किया. उसके बाद जयपुर के रामलीला मैदान पर राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

रामलीला मैदान पर अपनी रैली के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला. राहुल ने कहा कि जब संसद में पीएम मोदी के सामने भ्रष्टाचार और राफेल हवाई जहाज के बारे में सवाल किए जाते हैं, तो वो कुछ नहीं बोलते हैं. राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि राफेल खरीद के सौदे का कॉन्ट्रैक्ट एक ऐसी कंपनी को मिलता है, जो महज सात दिन पहले बनाई जाती है. राहुल ने पीएम पर आरोप लगाया है कि यूपीए कॉन्ट्रैक्ट में साफ लिखा था कि हवाई जहाज हिंदुस्तान में बनेगा और उसको बनाने के लिये यहां के युवाओं को नौकरी मिलेगी, नरेन्द्र मोदी जी ने देश के युवाओं से उनका भविष्य छीना है.

राहुल ने कहा कि अंनिल अंबानी पर 45 हजार करोड़ रुपये का कर्जा है. अंनिल अंबानी की सबसे बड़ी योग्यता यह है कि वो पीएम मोदी के करीबी है, जिसके चलते उनकी कंपनी को हवाई जहाज खरीदने का करार दिया गया. वो भी कंपनी सिर्फ सात दिन पहले ही बनी थी. इस कंपनी ने कभी कोई हवाई जहाज तक नहीं बनाया था. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने एक हवाई जहाज को 540 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि पीएम मोदी ने फ्रांस की कंपनी से एक हवाई जहाज 1600 करोड़ रुपये में खरीदा.

वसुंधरा और अमित शाह पर भी जमकर बरसे राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कामकाज पर भी खूब सवाल उठाए. राहुल ने कहा कि मुख्यमंत्री कहती हैं कि लाखों युवाओं को मैंने रोजगार दिया, लेकिन सच्चाई राजस्थान के युवाओं को मालूम है. वायदा 24 घंटे बिजली का किया था, लेकिन सिर्फ पांच घंटे बिजली मिलती है. राजस्थान में हर रोज किसान आत्महत्या करता है. पूरे हिंदुस्तान में किसान एक के बाद एक किसान आत्महत्या कर रहा है.

राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग छोटे व्यापारियों के पास जाइए और उनसे कहिए कि हमारी सरकार आते ही मोदी सरकार द्वारा लाए गए गब्बर सिंह टैक्स को हटाकर जीएसटी लाएंगे. साथ ही उन्होंने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कही. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हत्या के आरोपी हैं और उनके बेटे जय शाह को अचानक कई गुना फायदा कैसे हो जाता है.

इससे पहले राहुल के रोड शो के दौरान काफी भीड़ उमड़ी और जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल पहली बार राजस्थान पहुंचे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि राहुल की ये यात्रा ऐसे वक्त में है जब राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने 40 दिन की 'राजस्थान गौरव यात्रा' पर हैं और वो लगातार राहुल गांधी पर हमलावर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×