मेहुल चोकसी ने कानूनी सेवाओं के लिए अरुण जेटली की बेटी के अकाउंट में डाले पैसे
इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि चोकसी की गीतांजलि जेम्स लिमिटेड जेटली की बेटी सोनाली और दामाद जयेश बख्शी की फर्म से कानूनी सेवाएं लेता था. इसके लिए उनकी बेटी को 24 लाख रुपए मिले थे. जेटली ने बेटी और दामाद के हितों को देखते हुए कार्रवाई करने की बजाय चोकसी को विदेश भगाने में मदद की गई. कांग्रेस ने नैतिकता के आधार पर अरुण जेटली का इस्तीफा मांगा है.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि सीबीआई ने चोकसी के खिलाफ बैंक घोटाले में इस साल 31 जनवरी को पहली एफआईआर दर्ज की. 20 फरवरी को जेटली की बेटी और दामाद की फर्म ने चुपचाप 24 लाख रुपए वापस गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के खाते में वापस जमा करा दिए. कांग्रेस के मुताबिक जेटली देश के वित्त और कॉरपोरेट मामलों के केंद्रीय मंत्री है. इसके बावजूद उनकी बेटी और दामाद ने मेहुल की घोटालेबाज कंपनी का काम हाथ में लिया और बदले में बड़ी रकम हासिल की. इससे साफ होता है कि चोकसी के घोटाले की जानकारी वित्तमंत्री को थी. सुनिए पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस.....
राहुल गांधी ने लगाया वित्तमंत्री पर बड़ा आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायपुर में अपनी रैली के दौरान वित्तमंत्री अरुण जेटली की बेटी को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है. राहुल ने कहा कि अरुण जेटली की बेटी सोनाली जेटली और दामाद जयेश बख्शी बैंक फ्रॉड केस के आरोपी मेहुल चोकसी के पेरोल पर थे और उन्होंने उससे 24 लाख रुपए लिए. राहुल ने आरोप लगाया है कि क्योंकि जेटली की बेटी और दामाद मेहुल चोकसी से पैसे लेते थे इसलिए वित्तमंत्री ने उनकी फाइलों को दबाए रखा और मेहुल चोकसी को देश छोड़कर भागने दिया.
राहुल ने ट्वीट करके ICICI बैंक का एक अकाउंट नंबर भी सार्वजनिक किया और कहा कि इसी अकाउंट के जरिए वित्तमंत्री अरुण जेटली की बेटी को पैसे मिले.
मेहुल चोकसी ने अरुण जेटली जी की बेटी के बैंक अकाउंट में लाखों रुपए डाले. वित्तमंत्री ने मेहुल चोकसी पर कोई भी कार्रवाई नहीं की, वो भाग गया. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैंक अकाउंट का नंबर, पैसा और किस अकाउंट में पैसा गया वो बताया. जिस अकाउंट में पैसा गया वो अरुण जेटली जी की बेटी का है.राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
ये रहेगा राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम
राहुल दोपहर दो बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
होटल बेबीलोन इंटरनेशनल पहुंचेगे जहां वो भोजन करेंगे
इसके बाद रिंग रोड से गोल चौक डीडीनगर होकर साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे, जहां 3.30 बजे से सभा होगी
साइंस कॉलेज में सभा करने के बाद शाम को करीब 6.30 बजे कई एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.
इसके बाद राहुल गांधी रायपुर से दिल्ली के एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.
छत्तीसगढ़ दौरे के लिए उत्साहित राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष इस चुनावी दौरे के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और कार्यक्रम की जानकारी दी.
महामाया मंदिर नहीं जा पाएंगे राहुल
साइंस कॉलेज की सभा के बाद शाम वो कई एनजीओ और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि वो इलाके के मशहूर महामाया मंदिर नहीं जा सकेंगे. पहले राहुल गांधी का महामाया मंदिर जाने और वहां दर्शन-पूजन करने का कार्यक्रम था लेकिन घनी आबादी और रास्ता संकरा होने के कारण एसपीजी ने उन्हें मंदिर जाने की इजाजत नहीं दी है.
आपको बता दें कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता से 15 साल से बाहर है. हालांकि इस बार पार्टी को अपनी वापसी की पूरी उम्मीद नजर आ रही है. अब तक हुए कई प्री-पोल सर्वे में भी कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ में आगे बताया जा रहा है.