कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे को बीच में ही रोककर रायबरेली पहुंच गए हैं. गुरुवार सुबह रायबरेली जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने एनटीपीसी हादसे में शिकार हुए पीड़ितों से मुलाकात की. बता दें कि रायबरेली राहुल की मां सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है.
राहुल गांधी ने गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर गए थे. दौरे के दूसरे दिन यानी गुरुवार को उन्हें सूरत में होने वाली नवसर्जन यात्रा में शामिल होना था. लेकिन वह नवसर्जन यात्रा का वक्त टाल कर पीड़ितों से मुलाकात करने रायबरेली पहुंचे. घायलों और मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद राहुल दोपहर तक गुजरात वापस लौट जाएंगे, जहां वह अपने तय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
राहुल गांधी ने गुरुवार को रायबरेली में हुए एनटीपीसी हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया था. राहुल ने ट्वीट में लिखा था, ‘रायबरेली एनटीपीसी प्लांट की घटना से मन विचलित है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं. प्रशासन से आग्रह है घायलों को तत्काल मदद दी जाए.’
कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी ने भी जताया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी रायबरेली जिले में ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी हादसे का शिकार हुए लोगों की मौत होने पर शोक जताया था. सोनिया ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए प्रशासन को घायलों को फौरन चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए थे.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद हैं.
NTPC हादसे में 26 की मौत, कई घायल
रायबरेली जिले में ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी संयंत्र में बॉयलर फटने से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में करीब 100 अन्य घायल भी हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि एनटीपीसी ने धमाके के कारणों का पता लगाने के लिये जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के लिये दो लाख रुपये जबकि गंभीर रुप से घायलों के लिये 50,000 रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) अरविन्द कुमार ने बताया, जिला प्रशासन ने 20 लोगों के मरने की पुष्टि की है. प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार ने कहा, गंभीर रूप से झुलसे 22 लोगों को लखनऊ रैफर किया गया है. 15 अन्य लोगों का रायबरेली के अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. प्रमुख सचिव (गृह) ने कहा कि हादसे में 90-100 लोग घायल हुये हैं. रायबरेली जिले की ऊंचाहार तहसील राजधानी लखनऊ से 110 किलोमीटर दूर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)