बाढ़ से तबाह हुए केरल में आपदा आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को चेंगन्नूर के राहत शिविरों का दौरा किया. बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों को सुना और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.
दो दिन केरल में रहेंगे राहुल
विदेश यात्रा से आज सुबह लौटे राहुल राज्य के दो दिन के दौरे पर तिरुवनंतपुरम पहुंचे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से अलपुझा जिले में चेंगन्नूर गये. कांग्रेस प्रमुख ने सबसे पहले यहां के क्रिस्चियन कॉलेज में राहत शिविर का दौरा किया और केंद्र में रह रहे लोगों से बात की.
उन्होंने एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बने राहत शिविर का भी दौरा किया. शिविर में मौजूद लोगों में केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एम एम हासन भी मौजूद थे. वह मछुआरों और राहत कार्यों में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.
बाढ़ के बाद हर ओर तबाही
केरल में आयी बाढ़ अपने पीछे हर ओर भारी तबाही के निशान छोड़ गयी है. आपदा प्रबंधन के राज्य नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक, केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के छाये रहने के कारण अब तक 474 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं कई लोग अब भी लापता हैं.
ये भी पढ़ें- केरल: जरूरी है बाढ़ प्रभावितों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)