ADVERTISEMENTREMOVE AD

जर्मनी से लौटते ही केरल पहुंचे राहुल, राहत शिविरों का किया दौरा

केरल में बाढ़ के बाद अब भी तबाही के निशान बाकी, राहत शिविरों में रहने को मजबूर लोग

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बाढ़ से तबाह हुए केरल में आपदा आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को चेंगन्नूर के राहत शिविरों का दौरा किया. बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों को सुना और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो दिन केरल में रहेंगे राहुल

विदेश यात्रा से आज सुबह लौटे राहुल राज्य के दो दिन के दौरे पर तिरुवनंतपुरम पहुंचे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से अलपुझा जिले में चेंगन्नूर गये. कांग्रेस प्रमुख ने सबसे पहले यहां के क्रिस्चियन कॉलेज में राहत शिविर का दौरा किया और केंद्र में रह रहे लोगों से बात की.

उन्होंने एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बने राहत शिविर का भी दौरा किया. शिविर में मौजूद लोगों में केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एम एम हासन भी मौजूद थे. वह मछुआरों और राहत कार्यों में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाढ़ के बाद हर ओर तबाही

केरल में आयी बाढ़ अपने पीछे हर ओर भारी तबाही के निशान छोड़ गयी है. आपदा प्रबंधन के राज्य नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक, केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के छाये रहने के कारण अब तक 474 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं कई लोग अब भी लापता हैं.

ये भी पढ़ें- केरल: जरूरी है बाढ़ प्रभावितों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×