ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल की चोरी छिपाने के लिए HAL पर झूठ बोलीं निर्मला सीतारमण:राहुल

राहुल का आरोप है कि राफेल घोटाले में पीएम मोदी की मौजूदगी को छिपाने के लिए रक्षामंत्री लगातार झूठ पर झूठ बोल रही हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राफेल विवाद को लेकर अभी तक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पार्टी संग मिलकर सिर्फ पीएम मोदी पर ही सवाल उठा रहे थे लेकिन अब वर्तमान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को भी उन्होंने अपने आरोपों के कटघरे में खड़ा कर दिया. राहुल का आरोप है कि राफेल घोटाले में पीएम मोदी की मौजूदगी को छिपाने के लिए रक्षामंत्री लगातार झूठ पर झूठ बोल रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल रक्षामंत्री ने संसद में दावा किया था कि एक लाख करोड़ रुपये का प्रोक्योरमेंट ऑर्डर एचएएल को दिया गया है. लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एचएएल ने कहा है कि उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला है, साथ ही एक भी सौदा उनके साथ नहीं हुआ है. इस वजह से एचएएल को अपनी कर्मचारियों की सैलरी देने को लिए 1000 करोड़ रुपये का लोन लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

इसी खबर की एक तस्वीर को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. राहुल ने लिखा, “जब आप एक झूठ बोलते हैं तो उसे छिपाने के लिए कई और झूठ बोलने पड़ते हैं. पीएम के राफेल वाले झूठ को छिपाने के लिए रक्षामंत्री ने पार्लियामेंट में झूठ बोला. कल(सोमवार) रक्षामंत्री जरूर वो डॉक्यूमेंट दिखाएं जिनमें एचएएल को 1 लाख करोड़ के सरकारी ऑर्डर का जिक्र हो. वरना इस्तीफा दे दें!”

सीतारमण पर हमलावर है कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और पवन खेड़ा जैसे नेता लगातार रक्षामंत्री को निशाना बना रहे हैं. कांग्रेस के मुताबिक पीएम मोदी के झूठ को छिपाने के लिए निर्मला सीतारमण ने पार्लियामेंट में ही झूठ बोल दिया. हालांकि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण राफेल डील को लेकर लग रहे आरोपों को गलत बताती आई हैं और उनका कहना है कि राहुल गांधी देश को दिगभ्रमित कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×